
करियर डेस्क. यूक्रेन (Ukraine russia war) के शहरों पर कब्जे के लिए रूस के हमले तेज हो गए हैं। मंगलवार को खारकीव में हुए हवाई हमले में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा है। नवीन शेखरप्पा (22) कर्नाटक का मूल निवासी था। यूक्रेन में वह आर्किटेक्टोरा बेकातोवा में रह रहा था। वह खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी (Kharkiv National Medical University) से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हमले में उसकी मौत की पुष्टि की है। नवीन शेखरप्पा फोर्थ ईयर के स्टूडेंट्स थे। आइए जानते हैं क्या है इस यूनिवर्सिटी के बारे में।
कब हुई थी इसकी शुरुआत
खारकीव विश्वविद्यालय (Kharkiv National Medical University) की स्थापना 1805 में हुई थी, इसकी नींव एक डिक्री पर रूसी ज़ार अलेक्जेंडर I द्वारा की गई थी। उस समय विश्वविद्यालय के पहले क़ानून को मंजूरी दी गई थी। 19वीं शताब्दी में व्यापक रूप से ज्ञात डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने विश्वविद्यालय के चिकित्सा संकाय में पढ़ाया और व्यावहारिक चिकित्सा में काम किया।
खारकीव यूनिवर्सिटी अपनी क्वालिटी मेडिकल एजुकेशन के लिए जानी जाती है। यहां की पढ़ाई ज्यादा प्रैक्टिकल ओरिएंटेड और कम क्लासरूम ओरिएंटेड है। यहां थेरेपी डिपार्टमेंट, सर्जरी डिपार्टमेंट, पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट, जनरल प्रैक्टिस और मेडिकल प्रिवेंटिव डिर्पाटमेंट में कोर्सेज़ उपलब्ध हैं।
कितनी है फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खारकीव यूनिवर्सिटी की टीचिंग फीस- 3,36,000 रुपये हर साल, हॉस्टल फीस- 70,000 रुपये हर साल, कुल फीस- 4,06,000 रुपये (सालाना) है।
भारतीय छात्रों को तुरंत कीव छोड़ने के आदेश
लगातार हो रहे हमलों के बीच आज ही यूक्रेन के भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों को तुरंत कीव छोड़ने की सलाह दी थी। इस बीच खारकीव में भी जबरदस्त गोलीबारी शुरू हो गई। रूस ने खारकीव के मुख्यालय में मिसाइलों से हमला किया। इस हमले में तमाम इमारतें तहस-नहस हो गई हैं। खारकीव शहर पर रूस ने रविवार को कब्जा कर लिया था। कीव पर नियंत्रण के लिए रूस ने सबसे बड़ी सैन्य टीम भेजी है। इनका काफिला करीब 64 किमी लंबा है। इधर, हमलों के बीच यूट्यूब - YouTube ने यूरोप में रूसी चैनल RT, स्पुतनिक को ब्लॉक कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है।
इसे भी पढ़ें- बेलारूस में हुई रूस और यूक्रेन के बीच बात, यूक्रेन ने कहा- क्रीमिया, डोनबास समेत पूरे देश से हटें रूसी सैनिक
रूसी सेना पर आसमान से मौत बनकर बरस रहा यूक्रेन का फाइटर ड्रोन बेयरेकतार TB-2, देखें वीडियो
यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस ने विदेशों में धन ट्रांसफर लगाया रोक, गिरते रूबल से बिगड़ रही अर्थव्यवस्था
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi