जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में रिजल्ट निर्धारण की प्रक्रिया को अनुमति भी दे दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित करने की तारीख (UP Board 10th, 12th Result 2022) का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
करियर डेस्क. उत्तरप्रदेश में 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा (UP Board Result 2022) देने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित करने की तारीख (UP Board 10th, 12th Result 2022) का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। हालांकि यूपी बोर्ड के द्वारा अभी तक इस मामले में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जून महीने के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। इसलिए रिजल्ट जारी होते ही कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख पाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
कॉपी चेक हो गई हैं
बोर्ड के द्वारा कॉपी के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। लेकिन बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स को लेकर देरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार प्रदेश में करीब 50 हजार से अधिक टीचरों ने 200 करोड़ से अधिक आंसर-शीट्स का मूल्यांकन किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड के द्वारा अब कभी भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में रिजल्ट निर्धारण की प्रक्रिया को अनुमति भी दे दी गई है।
कितने छात्र हुए शामिल
यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए 27,81,654 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से परीक्षा के लिए 25,25,007 छात्र उपस्थित हुए। 12वीं में कुल 24,11,035 रजिस्टर्ड छात्रों में से 22,50,742 छात्रों ने ही परीक्षा दी थी।
कौन दे सकता है कंपार्टमेंट एग्जाम
यूपी बोर्ड में कैंडिडेट्स को पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी अंक लाना होगा। जिस छात्र के हर सब्जेक्ट में 33 फीसदी मार्क्स नहीं होंगे वो फेल माना जाएगा। वहीं, ए या दो सब्जेक्ट में 33 फीसदी से कम मार्क्स पाने वाले कैंडिडेट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा। कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन कब किया जाएगा इसे लेकर अभी तक बोर्ड अधिकारियों के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- WB Madhyamik Result 2022: 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, टॉपर्स को मिले 99 फीसदी मार्क्स