UP Board Result 2022: इन 5 सवालों से समझें क्या है रिजल्ट का अपडेट, जानें क्यों हो रही है देरी

बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट (UP Board Class 10, 12 Result 2022) की घोषणा कब की जाएगी इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स केअनुसार, जून महीने में रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।  

Pawan Tiwari | Published : May 31, 2022 9:34 AM IST

करियर डेस्क. उत्तरप्रदेश बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्रों को है लेकिन अभी तक बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट (UP Board Class 10, 12 Result 2022) की घोषणा कब की जाएगी। रिजल्ट को लेकर अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि सही जानकारी उत्तरप्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। रिजल्ट को लेकर छात्रों के मन में कई तरह के सवाल हैं। आइए जानते हैं इन सवालों कसे जुड़े जवाब।

पहले कौन सी क्लास का आएगा रिजल्ट?
अभी तक बोर्ड के द्वारा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि पहले कौन सी क्लास का रिजल्ट जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट एक साथ भी जारी किया जा सकता है। 

कहां जारी होगा रिजल्ट
बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in में जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इसके अलावा कैंडिडेट्स upmsp.edu में भी जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

मार्कशीट में किस बात की होगी जानकारी
बोर्ड एग्जाम द्वारा जारी जाने वाली मार्क्सशीट में छात्रों को कई तरह की डिटेल्स मिलेंगी। छात्रों के नाम, रोल नंबर, स्कूल की डिटेल्स, हर सब्जेक्ट में पाने वाले मार्क्स, प्रैक्टिल और थ्योरी में मिले मार्क्स के साथ-साथ कुल मार्क और पास फेल का स्टेट्स दिया होगा। 

कब तक जारी हो सकता है रिजल्ट
बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा कब होगी इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड के द्वारा रिजल्ट की घोषणा जून महीने के दूसरे सप्ताह तक की जा सकती है। 

क्यों हो रही है देरी
बोर्ड के द्वारा कॉपी मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है इसके बाद भी रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है इसकी मुख्य वजह है प्रैक्टिकल एग्जाम। दरअसल, बोर्ड के द्वारा छात्रों को दोबारा प्रैक्टिकल का मौका दिया गया था जो 20 मई को समाप्त हुई थीं। इसी कारण से फाइनल रिजल्ट जारी करने में देर हो रही है।

इसे भी पढ़ें- कंपनी में मनचाही सैलरी के लिए इस तरह से करें बात, इंटरव्यू में बताएं अपने अचीवमेंट्स  

WB बोर्ड इस दिन जारी करेगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो कर देखें स्कोरकार्ड 

Share this article
click me!