
करियर डेस्क. UP Board Compartment Improvement Exam schedule 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। ये परीक्षाएं 3 अक्टूबर 2020 से शुरू होंगी। परीक्षाओं को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक जबकि दूसरी पाली 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी।
यह पहला अवसर है जब इंटरमीडिएट के फेल स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है। इसके पहले इंटरमीडिएट के फेल स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट परीक्षा का अवसर नहीं दिया जाता था। इस बार इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स जो एक विषय में फेल हैं वे कम्पार्टमेंट की परीक्षा दे सकेंगे।
वहीँ पिछले वर्षों की तरह इस बार भी हाईस्कूल में फेल स्टूडेंट्स इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगें। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स एक विषय से फेल हैं वे इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकेंगें जबकि जो स्टूडेंट्स दो विषय में फेल हैं वे कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगें।
यूपी बोर्ड 10वीं &12वीं इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगें इतने स्टूडेंट्स
यूपी बोर्ड 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 17505 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। वहीँ हाईस्कूल के 15839 स्टूडेंट्स ने इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन किया है। इस प्रकार कुल 33344 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे।
यहां मिलेगा प्रवेश पत्र
निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षार्थी वेबसाइट www.upmsp.edu.in अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर या पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकेगा। सचिव ने कहा कि सभी जिला विद्यालय निरीक्षक परिषद मुख्यालय को इस आशय का प्रमाणपत्र 18 सितंबर तक अवश्य भेज दें।
परीक्षा के समय स्टूडेंट्स को रखना होगा इन बातों का ध्यान
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi