UP बोर्ड 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा तिथि घोषित, जरूर पढ़ लें ये गाइडलाइन

यह पहला अवसर है जब इंटरमीडिएट के फेल स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है। इसके पहले इंटरमीडिएट के फेल स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट परीक्षा का अवसर नहीं दिया जाता था। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2020 12:27 PM IST / Updated: Sep 16 2020, 08:14 PM IST

करियर डेस्क.  UP Board Compartment Improvement Exam schedule 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। ये परीक्षाएं 3 अक्टूबर 2020 से शुरू होंगी। परीक्षाओं को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक जबकि दूसरी पाली 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी।

यह पहला अवसर है जब इंटरमीडिएट के फेल स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है। इसके पहले इंटरमीडिएट के फेल स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट परीक्षा का अवसर नहीं दिया जाता था। इस बार इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स जो एक विषय में फेल हैं वे कम्पार्टमेंट की परीक्षा दे सकेंगे।

Latest Videos

वहीँ पिछले वर्षों की तरह इस बार भी हाईस्कूल में फेल स्टूडेंट्स इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगें। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स एक विषय से फेल हैं वे इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकेंगें जबकि जो स्टूडेंट्स दो विषय में फेल हैं वे कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगें।

यूपी बोर्ड 10वीं &12वीं इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगें इतने स्टूडेंट्स

यूपी बोर्ड 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा  के लिए कुल 17505 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। वहीँ हाईस्कूल के 15839 स्टूडेंट्स ने इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन किया है। इस प्रकार कुल 33344 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे।

यहां मिलेगा प्रवेश पत्र

निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षार्थी वेबसाइट www.upmsp.edu.in अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर या पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकेगा। सचिव ने कहा कि सभी जिला विद्यालय निरीक्षक परिषद मुख्यालय को इस आशय का प्रमाणपत्र 18 सितंबर तक अवश्य भेज दें।

परीक्षा के समय स्टूडेंट्स को रखना होगा इन बातों का ध्यान

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh