UP यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट की परीक्षा तिथियां घोषित, यहां चेक करें परीक्षा शेड्यूल

इस साल यानी 2020 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इंटरमीडिएट कक्षा के लिए 35017 स्टूडेंट्स कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र  पाए गए हैं। इस साल पहली बार यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को सुविधा दी जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2020 8:35 AM IST

करियर डेस्क. UP Board Compartment / Improvement exam Date announced 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पात्र स्टूडेंट्स की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। ये परीक्षाएं 29 एवं 30 सितंबर 2020 को आयोजित की जानी है। इसके लिए पात्र स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही इसके बारे में सूचना क्षेत्रीय कार्यालयों को भेज दी गई है।

सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जारी सूचना के मुताबिक़ कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट के लिए योग्य स्टूडेंट्स की प्रयोगात्मक परीक्षाएं {आंतरिक मूल्यांकन} 29 एवं 30 सितंबर 2020 को जबकि 12वीं {इंटरमीडिएट} कंपार्टमेंट की परीक्षा के लिए पात्र स्टूडेंट्स  की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 29 एवं 30 सितंबर को कराई जाएंगी।

Latest Videos

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा 2020 में इतने स्टूडेंट्स होंगें शामिल 

इस साल यानी 2020 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इंटरमीडिएट कक्षा के लिए 35017 स्टूडेंट्स कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र  पाए गए हैं। इस साल पहली बार यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को सुविधा दी जा रही है।

इस साल यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट के उन स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा की सुविधा प्रदान की है जो एक सब्जेक्ट में फेल हैं। इस बार कुल 35017 छात्र-छात्रायें एक विषय में फेल हैं और कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकते हैं।

यूपी बोर्ड 10वीं के गणित में सबसे ज्यादा हुए फेल

इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं में सबसे खराब रिजल्ट गणित विषय का रहा, इसमें करीब 27 प्रतिशत स्टूडेंट्स फेल हुए हैं। वहीं प्रारंभिक गणित में कुल 96.55 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। गणित के बाद संस्कृत विषय का परिणाम भी अच्छा नहीं रहा। इस विषय में केवल 62.50 फीसदी स्टूडेंट्स  ही पास हुए हैं।

इसके बाद विज्ञान विषय में 19.60 फीसदी और अंग्रेजी में 19.49 फीसदी स्टूडेंट्स असफल हुए हैं। इस लिए यूपी बोर्ड हाईस्कूल की कम्पार्टमेंट परीक्षा में काफी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल होंगें।

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts