UP Board Exam 2022: 24 मार्च से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, इन बातों का ध्यान रखें स्टूडेंट्स

यूपी बोर्ड (up board exam 2022 ) की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए राज्यभर में करीब 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना का ध्यान रखते हुए छात्रों को कोविड गाइडलाइन को फॉलो करना होगा। 

करियर डेस्क. यूपी बोर्ड की परीक्षा ( up board exam 2022) 24 मार्च 2022 से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं 12 अप्रैल 2022 तक चलेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं क्लास में इस बार करीब 51 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर यूपी बोर्ड 12वीं की डेट शीट जारी कर दी है। 10वीं औऱ 12वीं के एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड ने एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए गाइडलाइन भी जारी की है।

इसे भी पढे़ं-  JOB ALERT: 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए बंपर भर्तियां, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, यहां जानें सारी डिटेल्स

Latest Videos

स्टूडेंट्स को इन बातों का रखना होगा ध्यान
परीक्षा तीन घंटे की होगी।  छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का अधिक समय दिया जाएगा। एग्जाम सेंटर में कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ-साथ मास्क और सेनिटाइजर लेकर जाना होगा। कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। छात्रों का एग्जाम सेंटर में एक घंटे पहले पहुंचना होगा।
 
जारी किए गए हैं मॉडल पेपर
यूपी बोर्ड के द्वारा स्टूडेट्स की सुविधा के लिए मॉडल पेपर भी जारी किए गए हैं। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। अच्छे नंबर लाने के लिए मॉडल पेपर फायदेमंद हो सकते हैं। इससे स्टूडेंट्स को एक आइडिया मिलेगी की किस तरह के सवाल आएंगे। 

नकल सामग्री लेकर नहीं जाएं
स्टूडेंट्स अपने साथ ऐसी कोई भी सामग्री लेकर नहीं जाएं जिससे उन्हें पेपर देने में मुश्किल का सामना करना पड़े। नकल रोकने के लिए एग्जाम सेंटर में CCTV लगाए गए हैं। स्टूडेंट्स इस बात का विशेष ध्यान रखें की वो अपने साथ केवल एग्जाम के लिए जरूरी चीजें ही लेकर जाएं।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: RBI में नौकरी करने का मौका, 303 पदों के लिए निकली वैकेंसी

एडमिट कार्ड जारी
बोर्ड एग्जाम के लिए 17 मार्च को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। जिन स्टूडेट्स ने अभी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों की समस्या के हल के लिए बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। स्टूडेंट्स टोल फ्री नंबर 18001805310 एवं 18001805312 पर कॉल करके अपनी अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। छात्र सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक इन नंबरों पर फोन कर पाएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina