यूपी बोर्ड में द्वारा नए एकेडमिक सेशन के लिए 10 वीं क्लास का नया परीक्षा पैटर्न लागू कर दिया गया है।
करियर डेस्क. उत्तरप्रदेश में 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम हो चुके हैं। एक स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट (UP Board Exam Result 2022) का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बोर्ड में करीब 50 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10वीं और 12वीं क्लास की कॉपियों का मूल्यांकन 23 अप्रैल से शुरू होगा। बता दें कि छात्र बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें।
छात्रों को मिलेगा एक नंबर ज्यादा
बोर्ड द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार, इस बार छात्रों को फायदा होगा। बोर्ड द्वारा कहा गया है जिन छात्रों की हैंड राइटिंग अच्छी है और जिन्होंने कॉपी में साफ और स्पष्ट तरीके से लिखा है उन्हें एक नंबर एक्स्ट्रा दिया जाएगा। कॉपी कड़ी नगरानी के साथ चेक की जाएगी। ताकि छात्रों के रिजल्ट में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो सके।
सवाल गलत होने पर मिलेगा बोनस अंक
बोर्ड एग्जाम में इस बार कुछ सवाल गलत पूछे गए थे। इन गलत सवालों के छात्रों को पूरे अंक दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, इस बार कॉपी चेक करने के दौरान कॉपी कड़ी सुरक्षा के बीच चेक की जाएंगी। इसके लिए सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। कॉपी चेकिंग सेंटर में किसी को भी मोबाइल लेकर जाने की कि अनुमित नहीं होगी।
अगले एकेडमिक सेशन में लागू होगा नया पैटर्न
यूपी बोर्ड में द्वारा नए एकेडमिक सेशन के लिए 10 वीं क्लास का नया परीक्षा पैटर्न लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग को नया पैटर्न लागू करने के निर्देश दिए हैं। कॉपी चेक करने के लिए विभिन्न राजकीय स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाए गए है। कॉपी चेक करने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य के 272 सेंटरों में कॉपी चेक की जाएगी। कॉपी चेक करने वाले शिक्षक 10 बजे से शाम 4 बजे तक किसी से भी संपर्क नहीं कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा का रिजल्ट कॉपी चेक होने के 15 दिन बाद जारी कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- UPSSSC ने जारी किया 2022 की 10 परीक्षाओं के लिए कैलेंडर, 8 मई से शुरू होंगे एग्जाम, 18 सितंबर को UPPET
इसे भी पढ़ें- CBSE Board: बोर्ड ने जारी किया अगले एकेडमिक सेशन के लिए सिलेबस, एक टर्म में हो सकते हैं बोर्ड एग्जाम