बोर्ड ने रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result 2022) जारी करने की आधिकारिक तारीख का ऐलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन मोड में ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।
करियर डेस्क. उत्तरप्रदेश बार्ड के रिजल्ट का इंतजार कर स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड ने रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result 2022) जारी करने की आधिकारिक तारीख का ऐलान कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने घोषणा करते हुए बताया कि 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट 18 जून (शनिवार) को जारी किया जाएगा। इस साल बोर्ड एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन मोड में ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।
कैसे देखें रिजल्ट
बोर्ड द्वारा रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। इसलिए रिजल्ट की घोषणा होते ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक लिंक एक्टिव हो जाएगा। हम कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए कुछ आसान से स्टेप्स बता रहे हैं। कैंडिडेट् इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
किन-किन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट
बोर्ड द्वारा छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए एक साथ कई वेबसाइट का विकल्प दिया गया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा नीचे दी गई वेबसाइट पर भी अपना लिंक देख सकते हैं।
कब हुए थे एग्जाम
कोविड के कारण 2021 में परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। लेकिन इस बार बोर्ड के द्वारा ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित कराई गई थी। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वी की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा के लिए 51 लाख के करीब छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।
रिजल्ट देखने के लिए क्या जरूरी
10वीं औऱ 12वीं की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को ध्यान रखना होगा कि उन्हें अपना रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से देखने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी। इसके साथ ही उन्हें अपनी जन्मतिथि भी सब्मिट करनी पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें- SSC Result 2022: इन वेबसाइट्स पर सबसे पहले मिलेगा 10वीं का रिजल्ट, बिना इंटरनेट भी मार्क्स देखने की सुविधा