सार

कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए mahresult.nic.in और sscresult.mkcl.org पर जाना होगा।  बोर्ड द्वारा छात्रों को इस बार मैसेज से भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी गई है।

करियर डेस्क. महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं क्लास के रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) का रिजल्ट आज (17 जून को) घोषित कर दिया गया है। जो कैंडिडेट्स इस साल 10वीं क्लास के एग्जाम में शामिल हुए थे वो कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशिलयल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए mahresult.nic.in और sscresult.mkcl.org पर जाना होगा। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुल 96.94% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। 10वीं क्लास के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 97.96 प्रतिशत है। जबकि लड़कों का पास होने का प्रतिशत 96.06 प्रतिशत है। 

ऑनलाइन जारी होगा रिजल्ट
बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन की गई है। कैंडिडेट्स के रिजल्ट देखने के लिए हम कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं। इन्हें फॉलो करके कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। 

  • रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
  • यहां कैंडिडेट्स को वेबसाइट के होमपेज पर महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड रिजल्ट के लिंक मिलेगा। उस लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब कैंडिडेट्स से उसका एसएससी रोल नंबर मांगा जाएगा। यहां पर मांगी गई डिटेल्स फील करें और सब्मिट कर दें। 
  • अब कैंडिडेट्स को 10वीं क्लास का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • अपना स्कोरकार्ड देखने के बाद कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें। 

मैसेज से भी देख सकते हैं रिजल्ट
बोर्ड द्वारा छात्रों को इस बार मैसेज से भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी गई है। जिन छात्रों को वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है वो मैसेज के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मैसेज के अलावा नीचे दी गई वेबसाइट के जरिए भी कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं।  

  • www.mahresult.nic.in 
  • SSCresult.mkcl.org 
  • mahahsscboard.in 
  • maharashtraeducation.com

कब हुए थे एग्जाम
महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा (एसएससी परीक्षा 2022) का आयोजन मार्च औऱ अप्रैल में हुआ था। बोर्ड द्वारा इस बार ऑफलाइन एग्जाम लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं क्लास के लिए इस बार 17 से 20 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

इसे भी पढ़ें-  maharashtra ssc result 2022: क्या आपकी मार्कशीट में लिखी हैं ये बातें, कमी होने पर बोर्ड से करें संपर्क 

SSC Result 2022: इन वेबसाइट्स पर सबसे पहले मिलेगा 10वीं का रिजल्ट, बिना इंटरनेट भी मार्क्स देखने की सुविधा