UP Board Result 2022: ये हैं यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स, टॉपर को मिले 586 अंक

Published : Jun 18, 2022, 03:12 PM IST
UP Board Result 2022: ये हैं यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स, टॉपर को मिले 586 अंक

सार

10वीं क्लास का ऑवरऑल रिजल्ट 88.25 फीसदी रहा है। छात्रों के मुकाबले छात्राओं के पास होने का प्रतिशत अधिक है।  लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 91.69 रहा। जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 85.25 रहा है।

करियर डेस्क. उत्तरप्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास (Up board 10 result 2022 live) का रिजल्ट (up board 2022 result) घोषित कर दिया गया है। कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। उन्हें 586 नंबर मिले हैं। 10वीं क्लास का ऑवरऑल रिजल्ट 88.25 फीसदी रहा है। छात्रों के मुकाबले छात्राओं के पास होने का प्रतिशत अधिक है। छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशिलय वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से कैंडिडेट्स अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।  बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in है।

किस शहर के छात्रों ने किया टॉप
मेरिट लिस्ट में सबसे ज्यादा छात्र कानपुर जिले के हैं।  

  • प्रिंस पटेल- कानपुर के टॉपर
  • संस्कृति ठाकुर- मुरादाबाद 
  • किरन कुशवाहा- कानुपर  
  • अनिकेत शर्मा- कनौज
  • आस्था- प्रयागराज
  • एकता- सीतापुर
  • शीतल वर्मा- सीतापुर
  • हर्षिता शर्मा- मऊ
  • आशुतोष- वाराणसी 
  • अजय प्रताप- रायबरेली

सबसे पहले कहां मिलेगा रिजल्ट
कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अगर किसी कारण से ऑफिशियल वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है तो छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वो नीचे दी गई किसी भी वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर लेंगे। 

  • upresults.nic.in
  • upmsp.edu.in
  • results.upmsp.edu.in

रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर जरूरी
कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी। अगर किसी कैंडिडेट्स को रोल नंबर याद नहीं है तो वह छात्र एडमिट कार्ड से अपना रोल नंबर देख सकता है। बिना रोल नंबर के छात्र अपना रिजल्ट नहीं देख पाएंगे।  

वेबसाइट के अलावा कहां देख सकते हैं रिजल्ट
बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा बोर्ड मैसेज मोबाइल ऐप और डिजी लॉकर में जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-  UP Board Result 2022: 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, 97.67 अंकों के साथ प्रिंस पटेल ने किया टॉप 

UP Board Result 2022: पास होने के लिए हर सब्जेक्ट पाने होंगे इतने नंबर, ये छात्र दे पाएंगे कंपार्टमेंट एग्जाम 

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए