मोबाइल ऐप से रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर पर जाकर UPMSP MOBILE APP डाउनलोड करें। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल मेल आईडी में भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
करियर डेस्क. उत्तरप्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट (up board result 2022) आज जारी कर दिया गया है। एग्जाम देने वाले छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड के द्वारा कई वेबसाइट्स बताई गई हैं। हालांकि बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन मोड में ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर की गई है। इसके अलावा छात्र मोबाइल एप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 4 लाख छात्रों ने सख्ती के कारण इस बार एग्जाम नहीं दिया है।
UP Board Result 2022 ऐप से कैसे देखें रिजल्ट
10वीं और 12वीं क्लास का एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मोबाइल ऐप में रिजल्ट देखने के लिए हम स्टूडेंट्स को आसान तरीका बता रहे हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।
मेल में भी आएगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड का एग्जाम देने वाले छात्रों को मेल आईडी के जरिए भी अपना रिजल्ट देखने को मिलेगा। जिन छात्रों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बोर्ड के पास रजिस्टर्ड है। बोर्ड द्वारा उन मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर छात्रों का स्कोरकार्ड और मैसेज भेजेंगे। ऐसे छात्रों का रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही मिल जाएगा।
पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी
10वीं और 12वीं क्लास का एग्जाम देने वाले छात्रों ने अच्छे मार्क्स लाने के लिए कड़ी तैयारी की है। लेकिन इसके बाद भी बोर्ड द्वारा पासिंग मार्क्स के लिए एक क्राइटेरिया तय किया गया है। बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। जिन कैंडिडेट्स के दो सब्जेक्ट में 33 फीसदी से कम मार्क्स होंगे। उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा। लेकिन जिन छात्रों के दो से ज्यादा सब्जेक्ट में 33 फीसदी से कम मार्क्स हैं उन्हें फेल माना जाएगा।
इसे भी पढ़ें- UP Board Result 2022: 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, 97.67 अंकों के साथ प्रिंस पटेल ने किया टॉप