
करियर डेस्क. UP Police Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने यूपी पुलिस, पीएसी और अग्निशमन विभाग में कुल 9534 (संशोधित) पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया इस समय फ़िलहाल तेज कर दिया है।
जिसके तहत यूपीपीबीपीबी इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं को साल 2021 के जनवरी महीने में आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है। इसलिए ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर भर्ती के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं उन्हें अब अपनी तैयारी को भी तेज कर देना चाहिए।
इन पदों पर होनी है भर्ती-
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड का यूपी पुलिस में एसआई के 9027 पदों (संशोधित), पीएसी में प्लाटून कमांडर के 484 पदों और अग्निशमन विभाग में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पदों सहित कुल 9534 (संशोधित) पदों पर सीधी भर्ती करने की योजना है।
भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराने वाली एजेंसी का चयन अपने अंतिम चरण में-
बता दें कि यूपीपीबीपीबी, यूपी पुलिस, पीएसी और अग्निशमन विभाग में कुल 9534 (संशोधित) पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए किसी फर्म या एजेंसी का चुनाव करना चाहता है। जानकारी के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए केवल दो ही एजेंसियों ने अपना टेंडर डाला था इसलिए यूपीपीबीपीबी ने बोली की लास्ट डेट को 18 अगस्त 2020 से आगे बढ़ाकर 24 अगस्त 2020 कर दिया था।
इस समय भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराने वाली एजेंसी का चुनाव अपने अंतिम चरण में है। जैसे ही एजेंसी का चुनाव हो जाएगा यह भर्ती प्रक्रिया बहुत तेज गति से आगे बढ़ाई जाएगी।
एजेंसी के कार्य-
भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए जिस एजेंसी या फर्म का बोली के तहत चुनाव किया जाएगा वह एजेंसी निम्न कार्यों को सम्पादित करेगी।
जैसे-
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi