इस परीक्षा में 42,000 से ज्यादा छात्र शामिल होने वाले हैं। प्रवेश परीक्षा के जरिये कुल 77 कोर्सेज में एडमिशन होने वाला है। आज BCom के लिये दो केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी।
करियर डेस्क. Patna University Admission 2020: अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिये पटना यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (PUCET 2020) आज यानी 26 सितंबर 2020 से शुरू हो रहा है। इस परीक्षा में 42,000 से ज्यादा छात्र शामिल होने वाले हैं। प्रवेश परीक्षा के जरिये कुल 77 कोर्सेज में एडमिशन होने वाला है। आज BCom के लिये दो केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी।
परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक चलेगी। पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) हर साल यह परीक्षा आयोजित करती है, जिसे पटना यूनिवर्सिटी कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट, PUCET कहा जाता है इसके आधार पर छात्रों को पटना यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला प्राप्त होता है।
कॉलेजों की लिस्ट
इसमें पटना वीमेन्स कॉलेज (Patna Women’s College), मगध महिला कॉलेज (Magadh Mahila College), पटना साइंस कॉलेज (Patna Science College), पटना लॉ कॉलेज (Patna Law College), कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट (College of Art and Craft), बीएन कॉलेज (BN College), वाणिज्य महाविद्यालय (Vanijya Mahavidyalaya), पटना ट्रेनिंग कॉलेज (Patna Training College) और पटना वीमेन्स ट्रेनिंग कॉलेज (Patna Women’s Training College) भी शामिल हैं।
10 अक्टूबर तक चलेंगी प्रवेश परीक्षा
स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन एनके झा के अनुसार, तीन कॉलेजों में मौजूद बीकॉम की 775 सीटों के लिये कुल 4680 आवेदन प्राप्त किए गए हैं। BSc और BA के लिये प्रवेश परीक्षाएं 29 व 30 सितंबर को आयोजित की जाएंगी। पटना यूनिवर्सिटी, पीयू नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 5 नवंबर 2020 से करेगी। प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर 2020 से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेगी।
एनके झा के अनुसार, एग्जाम के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रखा जाएगा। छात्रों को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचना होगा। प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे।