
करियर डेस्क. UP Polytechnic Exams: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक के लास्ट ईयर के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं 18 सितम्बर 2020 से आयोजित की जाएंगी। परीक्षा कराने के शेड्यूल को स्टेट बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ने अपने लेवल से तैयार भी कर लिया है।
लास्ट ईयर की परीक्षा से रिलेटेड शेड्यूल को जल्द ही परिषद् के माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। आपको यह भी बता दें कि ये परीक्षाएं केवल लास्ट की ही होने जा रही हैं। जबकि फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की परीक्षाएं इस बार आयोजित नहीं की जाएंगी।
फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्र इस बार बिना परीक्षा के ही अगले सेकंड और थर्ड ईयर में प्रमोट कर दिए जाएंगे। इस साल यूपी पॉलिटेक्निक की ये परीक्षाएं कोरोना महामारी की वजह से देरी से आयोजित की जा रहीं हैं।
कुल 67 हजार 580 छात्र होंगे इस परीक्षा में शामिल-
यूपी पॉलिटेक्निक की 18 सितम्बर 2020 से शुरू होने जा रही लास्ट ईयर के सेमेस्टर परीक्षाओं में इस साल कुल मिलाकर 67 हजार 580 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं जिसमें से इन 67,580 स्टूडेंट्स में से 54 हजार 719 स्टूडेंट इंजीनियरिंग कोर्सों से रिलेटेड परीक्षा में शामिल होंगे और 12 हजार 861 स्टूडेंट फार्मेसी कोर्सों रिलेटेड परीक्षा में शामिल होंगे।
02 लाख 25 हजार 884 छात्र किए जाने हैं बिना परीक्षा के प्रमोट-
इस साल यूपी पॉलिटेक्निक के जिन फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जा रहा है उनकी संख्या करीब 02,25,884 है। जिसमें से इंजीनियरिंग कोर्सों के फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के छात्रों को मिलाकर कुल संख्या करीब 01,69,501 है। जबकि फार्मेसी के फर्स्ट ईयर के छात्रों की कुल संख्या करीब 56,383 है।
परिषद् के सचिव के मुताबिक फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के ऐसे छात्र जो प्रमोट होने हैं उनको भी परीक्षा फॉर्म भरना जरूरी है। बिना परीक्षा फॉर्म भरे उनको प्रमोट नहीं किया जाएगा। सचिव ने यह भी बताया कि प्रमोट होने वाले छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के 50 फीसद और पिछली कक्षाओं के 50 फीसद अंकों के आधार पर अंक देकर प्रमोट किया जाएगा।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi