
करियर डेस्क : मास्टर डिग्री कंप्लीट कर चुके स्टूडेंट्स के लिए यूपी में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) पाने का मौका है। उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर वैकेंसी निकली है। कुल 917 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें हिंदी, सोशलॉजी, बीएड, पॉलिटिकल साइंस, फिजिक्स, कॉमर्स, बॉटनी, संस्कृत, कृषि अर्थशास्त्र, होम साइंस, फिजिकल एजुकेशन समेत कई सब्जेक्ट्स शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई, 2022 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uphesc.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आखिरी तारीख और आवेदन शुल्क
उच्च शिक्षा सेवा आयोग के भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की आखिरी तारीख 07 अगस्त, 2022 है। उम्मीदवार 08 अगस्त, 2022 तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। जनरल और ओबीसी कैंडिड्टेस के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपए है, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 1,000 रुपए है। फीस ऑनलाइन ही भरी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ मास्टर होना चाहिए। या फिर किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) या स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) या स्टेट लेवल एलिजिबिलिटी टेस्ट (SLET) पास करने वाले कैंडिडेट्स भी इस भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।
उम्र और चयन प्रक्रिया
जो कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं, उनकी उम्र 62 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसकी जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। किसी भी तरह की डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन के देख सकते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती प्रक्रिया में अगर आपका चयन होता है तो आपको यूपी के कॉलेजों में पढ़ाने का मौका मिलेगा। असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों की सैलरी 15,600-39,100 रुपए होगा। ग्रेड पे- 6000 रुपए है। चयनित उम्मीदवार को राज्य सरकार की तरफ से समय-समय पर देय भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
अब नौकरी के साथ कर सकते हैं पार्ट टाइम पीएचडी, UGC ने बदला नियम, जानें क्या है एलिजिबिलिटी
UPSSSC मुख्य सेविका भर्ती 2022 : यूपी में मुख्य सेविका के पदों पर निकली 2600 से ज्यादा वेकेंसी, ऐसे करें आवेदन
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi