सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के छात्रों को रिजल्ट जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। नतीजों की घोषणा के बाद दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए 24300699 पर और अन्य जगहों के छात्र 011–24300699 नंबर पर कॉल कर अपना रिजल्ट जान सकेंगे।
करियर डेस्क: सीबीएसई बोर्ड जल्द 10वीं-12वीं का रिजल्ट (CBSE 10th, 12th Result 2022) जारी करने वाला है। बस कुछ ही दिनों में लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स से जो खबरें आ रही हैं, उनके मुताबिक टर्म-2 की परीक्षाओं के परिणाम जुलाई के आखिरी तक घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी इसको लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। रिजल्ट आने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
33% मार्क्स पाने वाले होंगे पास
सीबीएसई ने इस बार दो टर्म में परीक्षाएं आयोजित की थी। टर्म-1 की परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुई थी। जबकि टर्म 2 के एग्जाम अप्रैल-मई में कराए गए। 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। इससे कम नंबर लाने वाले स्टूडेंट फेल माने जाएंगे। रिजल्ट आने के बाद इन आसान तरीकों से छात्र अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे।
CBSE 10th 12th Result 2022 चेक करें
Digilocker पर चेक करें CBSE 10th-12th Result 2022
SMS से पाएं CBSE 10th 12th Result 2022
इसे भी पढ़ें
CBSE Term 2 Result 2022 : सिर्फ ऑनलाइन नहीं SMS और कॉल से भी मिलेगा सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट
CBSE Term 2 Result 2022: सिर्फ नाम, नंबर नहीं इस बार सीबीएसई 10वीं-12वीं मार्कशीट में मौजूद रहेंगी ये डिटेल्स!