सार

सीबीएसई की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 10वीं-12वीं के रिजल्ट दोनों टर्म के ओवरऑल परफॉर्मेंस के हिसाब से बनेगा। दोनों टर्म के रिजल्ट को जोड़कर एक एवरेज मार्किंग की जाएगी और उसी के हिसाब से स्कोरकार्ड तैयार किया जाएगा।

करियर डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं  और 12वीं के रिजल्ट के इंतजार के बीच स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस बार की मार्कशीट में कई डिटेल्स मौजूद रहेंगी। दोनों ही क्लास के स्कोरकार्ड में एकेडमिक ईयर के दौरान मिले नंबरों की डिटेल्स, प्रोजेक्ट वर्क, प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटरनल असेसमेंट के नंबर और प्री-बोर्ड एग्जाम की पूरी जानकारी होगी। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट में जो भी नंबर ग्रेस में मिले हैं, उनका भी जिक्र हो सकता है।

CBSE 10th 12th Result 2022 में हो सकती हैं ये जानकारियां
स्टूडेंट का नाम
स्कूल नाम
रोल नंबर
हर सब्जेक्ट का अधिकतम नंबर
हर सब्जेक्ट में मिले मार्क्स
प्रोजेक्ट वर्क
प्रैक्टिकल एग्जाम
इंटरनल असेसमेंट के नंबर
प्री-बोर्ड एग्जाम

पास होने के लिए 33% मार्क्स अनिवार्य
दो टर्म में आयोजित सीबीएसई की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आने वाला है। 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास में पास होने के लिए छात्र को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। इससे कम नंबर लाने वाले स्टूडेंट फेल माने जाएंगे। बता दें कि टर्म-1 की परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुई थी। जबकि टर्म 2 के एग्जाम अप्रैल-मई में कराए गए। 

CBSE 10th 12th Result Date
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स की तरफ से जो ताजा जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक सीबीएसई रिजल्ट की डेट (CBSE 10th 12th Result Date) फाइनल हो चुकी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) 10वीं का परिणाम 13 जुलाई, 2022 तक और 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई, 2022 तक घोषित कर सकता है। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। 

How to check CBSE 10th 12th Result 2022

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर, CBSE term 2 result for class 10वीं के लिंक पर क्लिक करें
  • अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि सबमिट करें
  • आपका CBSE 10 वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें या उसका प्रिंटआउट ले लें

इसे भी पढ़ें
CBSE 10th 12th Result 2022 Date : सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन आ जाएंगे नतीजे !

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में देरी पर सोशल मीडिया पर वायरल हुए मजेदार मीम्स