UPPCL Recruitment 2022: कैम्प असिस्टेंट पोस्ट के लिए भर्ती, 86 हजार मिलेगी सैलरी, 24 मई से शुरू प्रोसेस

 इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रोसेस 24 मई से शुरू होगी।  उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड  की ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org है। कैंप असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

Pawan Tiwari | Published : May 10, 2022 9:36 AM IST

करियर डेस्क. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाआों के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL Recruitment 2022 ) ने शानदार मौका दिया है।  उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कैंप असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए जो कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें कारपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड  की ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 जून है। जबकि इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रोसेस 24 मई से शुरू होगी। 

वैकेंसी डिटेल्स
नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंप असिस्टेंट ग्रेड III के 24 खाली पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। 21 पोस्ट जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए हैं तो 2 पोस्ट आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए जबकि एक पोस्ट अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है। इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। बिना ग्रेजुएट डिग्री वाले कैंडिडेट्स इस पोस्ट पर अप्लाई नहीं कर सकते हैं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। बता दें कि रिजर्वेशन कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को नियम के अनुसार, छूट दी जाएगी।

Latest Videos


कैसे होगा सिलेक्शन
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। रिटेन एग्जाम में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। दोनों एग्जाम में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को नियु्क्ति दी जाएगी। इन पदों पर सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 27200 रुपये से 86100 रुपये तक हर महीने सैलरी के रूप में दिया जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

कैसे करें अप्लाई और फीस
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की प्रोसेस 24 मई से शुरू होगी। कैंडिडेट्स अप्लाई करने की प्रोसेस के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं। वहीं, इसके लिए कैंडिडेट्स को फीस भी देनी पड़ेगी। जनरल और आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1180 रुपये की फीस जमा करनी होगी जबकि अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस के रूप में 826 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- tricky questions: क्या है जिसे काटा, बांटा और पीसा जाता है पर खाया नहीं जाता, जानें क्या है इसका जवाब

UPSC NDA, NA 1 Result 2022: रिटेन एग्जाम का रिजल्ट जारी, कैंडिडेट्स ऐसे देखें अपना स्कोरकार्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।