UPPSC PCS Mains Exam 2019: फिलहाल रद्द हुईं यूपी PCS मेंस सहित ये परीक्षाएं, अगली बार इस दिन होंगे एग्जाम

एसीएफ और आरएफओ 2019 की मुख्य परीक्षा अब 15 अक्टूबर 2020 से आयोजित की जाएगी। यूपी लोक सेवा आयोग ने इन परीक्षाओं को टालने का फैसला प्रदेश सरकार के सप्ताह में दो दिन का लॉक डाउन किए जाने के मद्देनजर लिया है।

करियर डेस्क.  UPPSC PCS Mains Exam 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा को टाल दिया है। अब यह परीक्षा 22 सितम्बर 2020 से आयोजित कराई जाएगी। इसी परीक्षा के साथ ही एसीएफ और आरएफओ 2019 की मुख्य परीक्षा को भी आयोग ने टाल दिया है। 

एसीएफ और आरएफओ 2019 की मुख्य परीक्षा अब 15 अक्टूबर 2020 से आयोजित की जाएगी। यूपी लोक सेवा आयोग ने इन परीक्षाओं को टालने का फैसला प्रदेश सरकार के सप्ताह में दो दिन का लॉक डाउन किए जाने के मद्देनजर लिया है।

Latest Videos

कोरोना के कारण टाली गईं परीक्षाएं

ज्ञात हो कि यूपी की प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हफ्ते में दो दिन का लॉक डाउन घोषित किया है। इन परीक्षाओं को टालने की जानकारी आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से जारी की गई है।

सितंबर में होंगी परीक्षाएं

अब इन तारीखों से होंगी ये परीक्षाएं-आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पीएससी ने राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य व विशेष चयन) यानी कि पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 25 अगस्त 2020 से आयोजित कराने का शेड्यूल जारी किया था, लेकिन प्रदेश सरकार के हफ्ते में दो दिन के किए गए लॉक डाउन के मद्देनजर यह परीक्षा अब 22 सितम्बर 2020 से कराई जाएगी।

इसके पहले भी 20 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा एक बार लॉक डाउन के कारण स्थगित की जा चुकी थी।

अक्टूबर में होंगी RFO परीक्षा

वहीं सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) 2019 की मुख्य परीक्षा को भी इसी कारण से टाल दिया गया है। 19 सितम्बर 2020 से आयोजित होने वाली एसीएफ और आरएफओ 2019 की मुख्य परीक्षा अब 15 अक्टूबर 2020 से आयोजित कराने का फैसला किया गया है।

15 दिसंबर 2019 को हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा-

आपको यह भी बता दें कि पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ 2019 के कुल 529 पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को आयोजित हुई थी और इन प्रीलिम्स परीक्षाओं का रिजल्ट 17 फरवरी 2020 को जारी किया गया था। 17 फरवरी को जारी किए गए इस रिजल्ट में मुख्य परीक्षा के लिए कुल 6320 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts