UPSC CDS II Admit Card 2022: 7 आसान स्टेप में डाउनलोड करें सीडीएस एडमिट कार्ड, नोटिस को न करें इग्नोर

यूपीएससी की तरफ से 4 सितंबर, 2022 को सीडीएस-2 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का समय और अन्य डिटेल प्रवेश पत्र पर दिया गया है। एग्जाम सेंटर जाते वक्त एडमिट कार्ड के साफ वैलिड फोटो आइडी और फोटो भी लेकर जाएं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2022 1:54 PM IST

करियर डेस्क : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन का एडमिट कार्ड (UPSC CDS II Admit Card 2022) जारी कर दिया है।  इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या फिर upsconoline.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि सीडीएस की परीक्षा अगले महीने 4 सितंबर, 2022 को देशभर में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले उसपे दी गई डिटेल को अच्छी तरह पढ़ लें और किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचें।

How to Download UPSC CDS II Admit Card 2022

  1. सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in या on upsc.gov.in पर जाएं
  2. होमपेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं और 'E-Admit Cards for various Examinations of UPSC' लिंक पर क्लिक करें
  3. 'COMBINED DEFENCE SERVICES EXAMINATION (II), 2022' डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
  4. अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक दिखेगा, 'YES' पर क्लिक करें
  5. अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद ले लॉग-इन करें
  6. आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा
  7. अब इसे डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट ले लें

UPSC CDS II Admit Card 2022 Notice
सीडीएस एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही यूपीएससी ने उम्मीदवारों के लिए एक नोटिस भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अगर किसी भी कैंडिडेट के एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं लगी है तो उस कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर जाते वक्त एडमिट कार्ड के साथ अपनी पासपोर्ट साइज की तीन फोटो ले जानी होगी। ये तीनों फोटो हर सेक्शन के लिए अलग-अलग है। इसके साथ एक एफिडेविट भी ले जाना होगा। आयोग की तरफ से कहा गया है कि ई एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तत्काल ईमेल आईडी skindo-upsc@gov.in पर 30 अगस्त, 2022 तक मेल करें। जिससे आपकी समस्या का समाधान हो सके।

इसे भी पढ़ें
NDA की कर रहे हैं तैयारी तो जान लें कब आएगा एडमिट कार्ड, किस पैटर्न पर होगी परीक्षा

Rajasthan Police Constable Result 2022: आने वाला है राजस्‍थान पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्‍ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Share this article
click me!