UPSC Civil Service Mains Exam 2021: परीक्षा की डेट घोषित, दो सेशन में होंगे एग्जाम

  UPSC मेंस की परीक्षा 07 जनवरी से आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो सेशंस में आयोजित की जाएगी। पहला सेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। इसके बाद दूसरा सेशन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 

करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2021 (Civil Service Mains Exam 2021) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन अगले साल जनवरी महीने में किया जाना है। परीक्षा केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जो प्रीलिम्‍स एग्‍जाम में क्‍वालिफाई हुए हैं। प्री निकालने वाले कैंडिडेट्स ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर जारी शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स यहां देखें शेड्यूल। 

जारी नोटिस के अनुसार, UPSC मेंस की परीक्षा 07 जनवरी से आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो सेशंस में आयोजित की जाएगी। पहला सेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। इसके बाद दूसरा सेशन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा 07, 08, 09 तथा 15 और 16 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

Latest Videos

कैंडिडेट्स को इन बातों का रखना होगा ख्याल
प्री क्वालिफाई कर चुके कैंडिडेट्स को यह भी ध्यान रखना होगी कि परीक्षा उचित COVID-19 प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना, हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करना और अन्य दिशानिर्देशों के साथ आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए उपस्थित होने के दौरान, उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि उन्हें अपना एडमिट कार्ड और पर्सनल आईडी लेकर ही एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। बगैर वैध एडमिट कार्ड या पहचान पत्र के किसी को भी एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं की जाएगी।

अभी नहीं जारी किए गए हैं एडमिट कार्ड
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा अभी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है। प्रवेश पत्र अगले महीने जारी कर दिया जाएगा।  जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक डीएएफ (डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म) -1 नहीं भरा है। वो इस फॉर्म को जल्द भर दें। फॉर्म को भरने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर 2021 शाम 6 बजे तक है।


712 पदों पर होनी है नियुक्ति
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के कुल 712 पदों में भर्ती की जानी है। इस साल संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए कुल 10 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 इसी साल 10 अक्टूबर को हुई थी और अक्टूबर महीने के आखिर में इसके नतीजे घोषित हुए थे।

इसे भी पढ़ें- Success Story: पंजाब में डेरावाद का कारण क्या है? ऐसे ट्रिकी सवालों का जवाब देकर क्रैक कर लिया UPSC 2020

UPSC आपके धैर्य की भी लेता है परीक्षा, पढ़ें हर सब्जेक्ट में टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट UPSC 2020 अचीवर की जर्नी

Success Story: कॉलेज के थर्ड ईयर से ही शुरू की UPSC की पढ़ाई, नतीजा- 3.5 साल की तैयारी में IAS बनेंगे अर्थ जैन

Success Story: डाटा इज द न्यू ऑयल, इसका क्या मतलब है? Interview में ऐसे सवालों ने सतिंदर को बनाया UPSC टॉपर

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk