किस जानवर का दिल कार जितना बड़ा होता है? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे ट्रिकी सवाल

Published : Sep 22, 2022, 06:00 PM ISTUpdated : Sep 22, 2022, 07:22 PM IST
किस जानवर का दिल कार जितना बड़ा होता है? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे ट्रिकी सवाल

सार

आपने कई बार सुना होगा कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा छात्र इंटरव्यू तक तो पहुंचा लेकिन उसके आगे नहीं बढ़ सका। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यूपीएससी का इंटरव्यू काफी कठिन माना जाता है। इसमें सिंपल सवाल भी घुमाकर पूछा जाता है, जिससे कैंडिडेट कंफ्यूज हो जाते हैं..

करियर डेस्क : हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स भारत की सबसे कठिन परीक्षा सिविल सर्विसेज एग्जाम (Civil Services Exam) में शामिल होते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से आयोजित इस परीक्षा में तीन चरण होते हैं। प्री-मेंस क्वालिफाई करने वाले इंटरव्यू में शामिल होते हैं। इंटरव्यू पास करने के बाद फाइनल रूप से सेलेक्शन होता है। इसका इंटरव्यू इतना आसान नहीं होता, जितना आप सोच रहे हैं। यह कठिन इंटरव्यू में से एक होता है। इसमें इंटरव्यू का पैनल इतना घुमाकर सवाल करता है कि सामने वाले कैंडिडेट का माथा ही चकरा जाता है। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार से जनरल नॉलेज के कई सवाल पूछे जाते हैं। ये होते तो काफी सिंपल हैं लेकिन जवाब देने में पसीना छूट जाता है। आइए जानते हैं यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जा सकने वाले ट्रिकी सवाल...

1. एक आंख खोलकर सोने वाली मछली कौन सी है?
जवाब- डॉलफिन

2. ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीने के तुरंत बाद ही मर जाती है?
जवाब- प्यास 

3. क्या आप जानते हैं कि भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
जवाब- बोरिबंदर रेलवे स्टेशन, जिसे आज छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के नाम से जाना जाता है

4.  एक हफ्ते तक अपनी सांस रोककर कौन सा जीव रह सकता है?
जवाब- बिच्छू

5. भारत के पहले फाइव स्टार होटल का नाम क्या है? 
जवाब- ताज होटल (1930 में बनकर तैयार हुआ था)

6. वो कौन है, जिसके शरीर में बैक्टीरिया नहीं पाया जाता?
जवाब- नवजात बच्चे के शरीर में बैक्टीरिया नहीं पाया जाता है.

7. ऐसा जानवर जो कभी कूद नहीं सकता?
जवाब- हाथी (भारी वजन के कारण) 

8. मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग हर दो महीने में बदल जाता है?
जवाब- आइब्रो (भौंह) 

9. ऐसा जानवर जिसका दिल कार जितना बड़ा?
जवाब- व्हेल

इसे भी पढ़ें
ऐसी जगह जहां शादी करते ही मिलती है सरकारी जॉब, नहीं देना पड़ता कोई एग्जाम

IAS Interview: आसान नहीं होता इंटरव्यू के ट्रिकी सवालों का जवाब, खुद ही टेस्ट करें कितना तेज आपका दिमाग


 

PREV

Recommended Stories

NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 में 2620 नई सीटें, अब इस रैंक वालों को मिल सकती है टॉप ब्रांच
UPSC Personality Test 2025: क्या होता है ई-समन लेटर, इंटरव्यू में क्यों होता है जरूरी?