UPSC NDA Exam 2022 : 50 प्रतिशत से कम नंबर लाकर भी पास कर सकते हैं देश की सबसे कठिन परीक्षा

UPSC की तरफ से आयोजित होने वाली इस परीक्षा में अब सिर्फ डेढ़ महीने यानी करीब 75 दिन बचे हैं। ऐसे में कम समय में परीक्षा क्लीयर करने के लिए छात्रों को बस कुछ टिप्स फॉलो करना है। इससे उनकी तैयारी और भी बेहतर हो सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2022 8:53 AM IST

करियर डेस्क : राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ( NDA) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसके जरिए ऑफिसर बन सेना में सेवा करने का मौका मिलता है। करीब-करीब हर युवा इस परीक्षा में सेलेक्ट होना चाहता है। इसके लिए वह कठिन मेहनत भी करता है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से आयोजित NDA और नौसेना अकादमी (NA) प्रवेश परीक्षा II 2022 हो सकती है। NDA की 370 और NA की 30 सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें लिखित परीक्षा, सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। हर साल इस परीक्षा के लिए चार से पांच लाख आवेदन आते हैं लेकिन सेलेक्शन करीब 400 अभ्यर्थियों का ही होता है। 

50% नंबर लाकर सेलेक्ट हो सकते हैं छात्र
देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक NDA/NA में 50 प्रतिशत नंबर पाने वाले लिखित परीक्षा में पास हो सकते हैं। लिखित परीक्षा 900 नंबर का होता है। अगर पिछले दो साल की चयन प्रक्रिया पर नजर डालें तो साल 2019 में NDA & NA (I) लिखित परीक्षा में 342 मार्क्स पाने वाले अभ्यर्थी पास हो गए थे, जबकि NDA & NA (II) में यह स्कोर 346 का था। वहीं, साल 2020 की बात करें तो एक्जाम के कट ऑफ 355 मार्क्स था। ऐसे में अगर कोई छात्र 50 प्रतिशत के आसपास स्कोर कर लेता है तो रिटेन में उसका सेलेक्शन करीब-करीब पक्का हो जाता है।

कैसे होता है सेलेक्शन
सबसे पहले इस परीक्षा में 900 नंबर का लिखित परीक्षा होती है। इसके बाद जो भी उम्मीदवार इसमें पास होते हैं, उन्हें SSB यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इस इंटरव्यू का आयोजन अभ्यर्थियों के बुद्धि और व्यक्तित्व की परख के लिए होता है। SSB भी 900 नंबर का ही होता है। जो भी अभ्यर्थी इसको क्लीयर करते हैं, उनका मेडिकल टेस्ट लिया जाता है। तीनों चरण में सफल अभ्यर्थियों को NDA और NA में एंट्री दी जाती है।

NDA में होना चाहते हैं सेलेक्ट तो अपनाएं ये टिप्स

इसे भी पढ़ें
BSF में नौकरी करने का मौका : एक लाख रुपए से ज्यादा होगी सैलरी, यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी हर जानकारी

एयरफोर्स में अग्निवीरों का आवेदन शुरू : 24 जुलाई से एग्जाम, 1 दिसंबर को परिणाम, जानें भर्ती का पूरा शेड्यूल

Share this article
click me!