डिजिटल मार्केटिंग में जॉब ही जॉब : घर बैठे फ्री में करें ये कोर्स, शानदार सैलरी के साथ मिलेगी अलग पहचान

कई प्राइवेट संस्थान इस तरह के शॉर्ट टर्म या सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं। कोर्स कंप्लीट होने के बाद वे छात्रों को इंटर्नशिप और कॉर्पोरेट सेक्टर की कंपनियों में इंटरव्यू देने का भी मौका देते हैं। इस तरह छात्रों को कॉन्फिडेंट और स्किल्ड बनाया जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2022 7:07 AM IST

करियर डेस्क : डिजिटल क्रांति यानी आज के समय अगर आप भी कॉर्पोरेट सेक्टर में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं, साथ ही साथ आकर्षक सैलरी चाहते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing Jobs 2022) आपकी मदद कर सकता है। इस फील्ड में करियर की तलाश कर रहे युवा बस खुद में कुछ स्किल डेवलप कर अच्छी खासी जॉब पा सकते हैं। क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग के फील्‍ड में जॉब ही जॉब हैं। स्किल डेवलप करने के लिए आपको कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स जैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक्स डिजाइनिंग करना होगा। ये कोर्सेस किसी प्राइवेट संस्थान से घर बैठे किए जा सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ ऐसे कोर्स हैं, जिन्हें आप फ्री में कर इस फील्ड में अच्छा मुकाम पा सकते हैं।

यहां कर सकते हैं फ्री में कोर्स
गूगल अपने लर्निंग पोर्टल पर फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स और सर्टिफिकेट फ्री दे रहा है। आप इन ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेकर स्किल्स डेवलप कर सकते हैं। ये कोर्सेस को महज 3 से 40 घंटे में ही कंप्लीट हो जाएंगे। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरुरत नहीं है। आप घर बैठे मोबाइल की मदद से इसे सीख सकते हैं। इससे आपकी स्किल शानदार हो जाएगी और कॉर्पोरेट सेक्टर में आकर्षक सैलरी मिलेंगे। जानिए ऐसे ही कुछ कोर्सेस के बारें में जिन्हें आप मुफ्त में कर सकते हैं।

गूगल एड सर्च सर्टिफिकेशन
डिजिटल मार्केटिंग में गूगल एड सर्च सर्टिफिकेशन का मुफ्त कोर्स होता है। इसमें युवा गूगल सर्च और की-वर्ल्‍ड के लिए ट्रेंड  किए जाते हैं। यह कोर्स महज ढाई से तीन घंटे का ही होता है। इसके जरिए आप स्मार्ट बिडिंग और ऑडियंस सॉल्यूशंस सीखते हैं। इस कोर्स के बाद आपको अच्छी-खासी अपॉर्च्युनिटी मिलती है।

गूगल एड ऐप सर्टिफिकेशन
अगर युवा एप कैंपेन में पकड़ मजबूत करना चाहते हैं तो वे गूगल एड ऐप सर्टिफिकेशन का कोर्स कर सकते हैं। यह भी मुफ्त कोर्स होता है। सिर्फ तीन घंटे के करीब समय में ही इसको सीखा जा सकता है। यह कोर्स बिजनेस को काफी आकर्षक बनाता है और अच्छी सैलरी दिलाता है।

फंडामेंटल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का फंडामेंटल सीख खूब सारे पैसे कमाने चाहते हैं तो गूगल की तरफ से फंडामेंटल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कराया जाता है। यह कोर्स बिल्कुल फ्री होता है और इसमें 40 घंटे का समय लगता है। यह कोर्स इंटरएक्टिव, एडवरटाइजिंग ब्यूरो से मान्यता प्राप्त है। इस कोर्स के जरिए छात्र प्रैक्टिकल एक्सरसाइज और रियल लाइफ के जरिए कॉर्पोरेट सेक्टर की बारीकियां सीख बेहतर करियर बना सकते हैं।

गूगल एड डिस्प्ले सर्टिफिकेशन
इस कोर्स के जरिए आप विज्ञापन निवेश के बारें में सीखते हैं। इस कोर्स के माध्यम से आप अपने मार्केटिंग टारगेट को पूरा कर सकते हैं और सही स्ट्रैटजी और कैंपने चलाना सीख अच्छी अचीवमेंट पा सकते हैं। सिर्फ 2.6 घंटे का यह कोर्स गूगल के स्किल शॉप पर उपलब्ध है। 

इसे भी पढ़ें
UGC NET 2022: यहां देखें यूजीसी-नेट का पूरा शेड्यूल, परीक्षा का तारीख, एडमिट कार्ड से लेकर सभी अपडेट्स

जॉब अलर्ट : बिना परीक्षा BSNL में मिलेगी नौकरी, बस होनी चाहिए ग्रेजुएशन की डिग्री


 

Share this article
click me!