यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सुनहरा मौका आया है। संघ लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, यहां इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स देखें..
करियर डेस्क : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की वैकेंसी का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। आयोग ने कई पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये भर्तियां स्पेशलिस्ट ग्रेड III, प्रोसिक्यूटर, असिस्टेंट प्रोफेसर और वेटरनरी ऑफिसर के पदों पर निकली है। यूपीएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया का तहत कुल 52 पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर, 2022 है।
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रॉसिक्यूटर के 12 पद, स्पेशलिस्ट ग्रेड III (जनरल मेडिसन) के 28 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 पद और वेटरनरी ऑफिसर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। उम्मीदवार योग्यता, आयु सीमा, सैलरी डिटेल और अन्य जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर फाइनल रूप से चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतनमान के तहत सैलरी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
यूपीएससी की तरफ से निकाली गई वैकेंसी में जनरल, ओबीसी और ईडब्यूएस कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए रखा गया है। वहीं, आरक्षित वर्ग एससी,एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना है। आइए जानते हैं इन पदों पर कैसे आवेदन किया जा सकता है।
इस तरह करें आवेदन
इसे भी पढ़ें
SBI Clerk Recruitment 2022: जानें प्रीलिम्स पास करने चाहिए कितने मार्क्स, एग्जाम पैटर्न
UPSC इंटरव्यू के 7 ट्रिकी सवालः ऐसी कौन सी गाड़ी है जिसका आगे का हिस्सा भगवान ने और पीछे का इंसान ने बनाया है?