UPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों पर निकाली भर्ती, यहां पढ़ें पदों से सभी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि फॉर्म भरने के पहले पात्रता आदि को भली प्रकार चेक कर लें और जब सभी योग्यताएं पूरी करते हों, तभी आवेदन करें। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2020 7:22 AM IST / Updated: Sep 14 2020, 12:58 PM IST

करियर डेस्क. UPSC Recruitment 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य 204 पदों पर वैकेंसी निकाली है। योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें। 

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर आवेदन करना होगा। कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 01 अक्टूबर 2020 है।

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि फॉर्म भरने के पहले पात्रता आदि को भली प्रकार चेक कर लें और जब सभी योग्यताएं पूरी करते हों, तभी आवेदन करें। 

महत्वपूर्ण तारीखें –

यूपीएससी पदों के लिए आवेदन आरंभ होने की तारीख – 10 सितंबर 2020

यूपीएससी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख – 01 अक्टूबर 2020

वैकेंसी डिटेल –

यूपीएससी रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत निकली इन वैकेंसीज का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-

पशुधन अधिकारी - 3 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थिसियोलॉजी) – 62 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर (महामारी विज्ञान) – 1 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल सर्जरी) - 54 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर (माइक्रोबायोलॉजी या बैक्टीरियोलॉजी) - 15 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर (नेफ्रोलॉजी) - 12 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर (पैथोलॉजी) - 17 पद

सहायक प्रोफेसर (बाल चिकित्सा नेफ्रोलॉजी) - 3 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्माकोलॉजी) - 11 पद

सहायक निदेशक जनगणना संचालन - 25 पद

सहायक अभियंता - 1 पद

अन्य जानकारियां –

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है, जिसे जानने के लिए कैंडिडेट यूपीएससी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां आपको हर पद के विषय में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी। यहीं आयु सीमा भी चेक की जा सकती है।

अगर इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो चयन के लिए साक्षात्कार या साक्षात्कार और लिखित परीक्षा दोनों आयोजित हो सकते हैं। वे सभी कैंडिडेट जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं को 25 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है। 

Share this article
click me!