उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर सकता है। UPTET के रिजल्ट 25 फरवरी तक आने की उम्मीद थी, लेकिन यूपी चुनाव 2022 के कारण इसमें देरी हो गई।
करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर चुका है। नतीजे 11 या 12 मार्च को जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स किन स्टेप्स को फॉलो करें।
यूपीटीईटी 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर यूपीटीईटी परीक्षा 2022 में जाकर स्कोरकार्ड देख सकते हैं। UPTET के रिजल्ट 25 फरवरी तक आने की उम्मीद थी, लेकिन यूपी चुनाव 2022 के कारण इसमें देरी हो गई। लेकिन अब यूपी विधानसभा चुनावों के रिजल्ट आने के बाद माना जा रहा है कि रिजल्ट जल्द घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि परीक्षा के रिजल्ट वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी किए जाएंगे।
कैंडिडेट्स ऐसे देखें अपना रिजल्ट
कैंडिडेट्स सबसे पहले यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर दिए गए 'UPTET परिणाम 2022' लिंक पर क्लिक करें। (लिंक एक्टिव होने के बाद)
यहां एक नया पेज खुलेगा।
इस पेज में कैंडिडेट्स अपना लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर, सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपका UPTET 2022 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
जनवरी मे जारी हुई थी आंसर की
UPTET 2022 की एक आंसर की 27 जनवरी को जारी की गई थी और फाइनल आंसर की 23 फरवरी, 2022 को जारी की गई थी। UPTET 2022 परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षण पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। 23 जनवरी को यूपीटीईटी परीक्षा दे चुके लगभग 21 लाख से ज्यादा उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि अभी तक रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
इसे भी पढ़ें- NIFT Entrance Exam 2022: कैंडिडेट्स ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट, पास होने वाले कैंडिडेट्स देंगे सिचुएशन टेस्ट
CBSE Term 1 Result: खराब रिजल्ट आने पर भी ना लें टेंशन, आगे बढ़ने के लिए इन 7 चीजों पर करें फोकस