UPTET 2021: इस बार कड़ी तैयारी के बीच होगा एग्जाम, दो सेटों में तैयार किया गया है पेपर

इस बार यूपीटीईटी परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के हर जिले में प्रश्न पत्रों को दो-दो सेट्स भेजे जाएंगे। लेकिन कोषागार से कौन सा सेट निकाला जाएगा और परीक्षा में कौन सा प्रश्न पत्र बंटेगा, इसका निर्धारण परीक्षा के दिन ही किया जाएगा। 

करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) की परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित होने वाली है। पहले यह परीक्षा 28 नवंबर 2021 को होनी थी, लेकिन तब परीक्षा से कुछ समय पहले ही क्वेश्चन पेपर लीक होने के कारण एग्जाम कैंसिल कर दिया गया था। जानकारी के अनुससार, इस बार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग (UP Basic Shiksha) ने यूपीटीईटी क्वेश्चन पेपर्स (UPTET question paper) के दो अलग-अलग सेट्स तैयार करवाए हैं। कहा जा रहा है कि ये दोनों सेट्स अलग-अलग फर्मों द्वारा तैयार किए गए हैं लेकिन एग्जाम में किसी एक ही सेट को बांटा जाएगा।

इस बार यूपीटीईटी परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के हर जिले में प्रश्न पत्रों को दो-दो सेट्स भेजे जाएंगे। लेकिन कोषागार से कौन सा सेट निकाला जाएगा और परीक्षा में कौन सा प्रश्न पत्र बंटेगा, इसका निर्धारण परीक्षा के दिन ही किया जाएगा। इस बार यूपीटीईटी परीक्षा के लिए प्रदेश स्तर पर दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। एक कंट्रोल रूम गृह विभाग और दूसरा परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में बनाया गया है

Latest Videos

 होगी वीडियो रिकॉर्डिंग
यूपी टीईटी एग्जाम (UPTET Exam) में इस बार प्रश्न पत्र खोलने से लेकर उत्तर पुस्किताएं सील करने तक की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। इस बार सीसीटीवी से ज्यादा फोकस वीडियो रिकॉर्डिंग पर किया जा रहा है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर 1.30 घंटे पहले पहुंचना होगा. एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी। हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक और कक्ष निरीक्षक मौजूद होंगे. इन सभी की उपस्थिति में ही क्वेश्चन पेपर्स और आंसर शीट्स खोले और बांटे जाएंगे।

कोविड प्रोटोकाल को करना होगा फॉलो
UPTET 2021 के दोनों पेपर्स को मिलाकर इसमें तकरीबन 21 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। कोरोना महामारी के बीच अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या के लिए परीक्षा आयोजित करना UPBEBके लिए काफी बड़ी चुनौती है। इसके सफल आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में थर्मल स्कैनर और हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियों को उचित दूरी पर बैठाया जाएगा और परीक्षा केंद्रों पर सभी अभ्यर्थियों को सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

इसे भी पढ़ें- NEET UG PG Counselling 2021 : SC ने OBC कोटा रखा बरकरार , कहा- सामाजिक न्‍याय के लिए आरक्षण जरूरी

MP Board Exam 2022: एग्जाम स्ट्रेस कम करने के लिए MPBSE की पहल, छात्रों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts