
करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 18 लाख से ज्यादा छात्रों ने एग्जाम दिया था। मान जा रहा है कि इस हफ्ते रिजल्ट जारी हो सकता है। हालांकि रिजल्ट कब जारी होगा इसे लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- इस राजघराने में युवराज को लीडर बनने के लिए पूरी करनी पड़ती हैं ये शर्तेंः पढ़ाई विदेश से करो, इसके बाद करो जॉब
कैसे करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा UPTET 2021 का रिजल्ट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद ही होमपेज पर यह लिंक एक्टिव होगा।
जारी हो चुकी है आंसर की
पहले कहा जा रहा था कि UPTET का रिजल्ट 25 फरवरी को घोषित किए जाना था लेकिन यूपी में विधानसभा चुनाव के कारण रिजल्ट जारी नहीं किया गया। बोर्डने रिजल्ट जारी करने से पहले आंसर की जारी की थी। कैंडिडेट्स इस आंसर की के माध्यम से अपने मार्क्स का अनुमान लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- जज्बे को सलाम, पढ़ाई ना छूटे इसलिए 10 साल की बच्ची अपनी बहन को गोद में लेकर जाती है स्कूल
18 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स को इंतजार
यूपीटेट एग्जाम 28 नवंबर 2021 को होने थे लेकिन पेपर लीक होने के कारण एग्जाम को रद्द कर दिया गया था। बाद में ये एग्जाम 23 जनवरी 2022 को आयोजित हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस एग्जाम के लिए 21 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi