स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के हजारों पदों के लिए निकली वैकेंसी, एप्लिकेशन प्रॉसेस शुरू

सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के हजारों पदों के लिए वैकेंसी निकली है। बता दें कि इसके लिए एप्लिकेशन प्रॉसेस 3 जनवरी, 2020  से शुरू हो चुकी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2020 8:32 AM IST

करियर डेस्क। सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के हजारों पदों के लिए वैकेंसी निकली है। बता दें कि इसके लिए एप्लिकेशन प्रॉसेस 3 जनवरी, 2020 से ही शुरू हो चुकी है। क्लर्कों के पद पर इस साल स्टेट बैंक ने सबसे ज्यादा वैकेंसी निकाली है। इनमें कस्टमर सपोर्ट और सेल्स से जुड़े पदों पर भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जानकारी हासिल कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 26 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगी। बता दें कि कुल 7870 पदों पर बहाली होनी है।

अभी इन पदों पर बहाली के लिए होने वाली प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि प्रारंभिक परीक्षा फरवरी या मार्च और मुख्य परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की जा सकती है। इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जून, 2020 में आ सकता है।

आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए शुल्क है, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। 

आयु सीमा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क पदों पर बहाली के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 साल और अधिकतम 28 साल है, यानी उम्मीदवार का जन्म 02.01.1992 से पहले और 01. 01. 2000 के बाद नहीं हुआ हो।

शैक्षणिक योग्यता
किसी भी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) के आधार पर होगा और इसके बाद उम्मीदवार ने जिस भाषा का चयन किया है, उसकी भी जांच होगी। 

कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उसके बाद ऑनलाइन एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। यह फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भरी जा सकती है। 


 
 

Share this article
click me!