अंग्रेजी में सुधार की कोशिश, वेस्ट बंगाल की सरकार ने स्टूडेंट्स को वितरित कीं प्रैक्टिस बुक

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त समिति के अध्यक्ष मजूमदार ने कहा, ‘‘दोनों अभ्यास पुस्तिकाएं छात्रों को अंग्रेजी में सुधार में मदद करेंगी। किताबों में ऐसे अध्याय हैं जिनसे छात्रों को अंग्रेजी का अभ्यास करने का मौका मिलेगा।’’

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 1:47 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने अंग्रेजी में सुधार के लिए करीब 80,000 सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों के पांचवीं और छठी कक्षा के छात्रों को बृहस्पतिवार को अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित कीं। ‘पाठ्यक्रम समिति’ के अध्यक्ष अभीक मजूमदार ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि कक्षा पांच को ‘विंग्स’ और कक्षा छठी के छात्रों को ‘फ्रेगरेंस’ अभ्यास पुस्तिकाएं दी गईं।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त समिति के अध्यक्ष मजूमदार ने कहा, ‘‘दोनों अभ्यास पुस्तिकाएं छात्रों को अंग्रेजी में सुधार में मदद करेंगी। किताबों में ऐसे अध्याय हैं जिनसे छात्रों को अंग्रेजी का अभ्यास करने का मौका मिलेगा।’’

बच्चों की अंग्रेजी भाषा की नींव मजबूत हो-

उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने पिछले साल तीसरी और चौथी कक्षा के छात्रों को अंग्रेजी की अभ्यास पुस्तिकाएं दी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि बच्चों की अंग्रेजी भाषा की नींव मजबूत हो ताकि इस भाषा को लेकर उनकी झिझक दूर की जा सके।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!