दिल्ली पुलिस में निकली हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए वैकेंसी, जानें डिटेल्स

सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पदों के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी निकली है।

करियर डेस्क। सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पदों के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी निकली है। 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी, 2020 है। अप्लाई करने के लिए दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.delhipolice.nic.in पर जाना होगा। ये बहालियां ग्रुप-सी के तहत असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (AWO) और टेलिप्रिंटर ऑपरेटर (TPO) के लिए होंगी। कॉन्स्टेबल्स के कुल पद 649 हैं।

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस और मैथेमेटिक्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम में मैकेनिक सह ऑपरेटर का नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) हो, वे भी हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए। उनकी अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 15 मिनट में एक हजार कैरेक्टर की होनी चाहिए।

Latest Videos

आयु सीमा
हेड कॉन्स्टेबल के पद पर अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 27 साल है।

ऑनलाइन भरें आवेदन पत्र
ऑनलाइन आवेदन भरने के पहले आवश्यक योग्यता और चयन प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर लें। आवेदन पत्र में ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना जरूरी है। आवेदन पत्र में जो भी जानकारी दें, उनका सत्यापन किया जा सकता है, इसलिए उम्मीदवार के पास उससे संबंधित दस्तावेज का होना आवश्यक है। अगर दी गई जानकारी गलत पाई गई तो आवेदन खारिज कर दिया जा सकता है।   

चयन प्रकिया
उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित जांच परीक्षा के जरिए होगा। यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी, जिसमें जनरल अवेयरनेस से संबंधित 20 सवाल, जनरल साइंस से संबंधित 25 सवाल, मैथेमेटिक्स से संबंधित 25 सवाल, रीजनिंग से संबंधित 20 सवाल और कम्प्यूटर से संबंधित 10 सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल 1 अंक के होंगे। परीक्षा का कुल समय डेढ़ घंटे का होगा। इसमें सफल होने पर शारीरिक जांच परीक्षा होगी। 

आवेदन शुल्क
हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए अप्लाई करते वक्त सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस देनी होगी। इसके अलावा दूसरी श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।

वेतनमान
सातवें वेतन आयोग के अनुसार सफल और चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 25,500 से 81100 रुपए तक होगा।   

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha