उत्तर प्रदेश में ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए निकली वैकेंसी, जानें डिटेल्स

भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश में ग्रामीण डाकसेवक के 3951 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।

करियर डेस्क। भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश में ग्रामीण डाकसेवक के 3951 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। उम्मीदवारों को वेबसाइट appost.in या appost.in/gdsonline पर जा कर आवेदन करना होगा। 

किस श्रेणी में हैं कितने पद
कुल  3951 पदों में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1814 पद हैं। वहीं, ईडब्ल्यूएस के लिए 314 पद, ओबीसी के लिए 100 पद और पीडब्ल्यूडी-ए कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 29, पीडब्ल्यूडी-बी के लिए 24, पीडब्ल्यूडी-सी के लिए 9, एससी के लिए 750 और एसटी के लिए 11 पद हैं।

Latest Videos

उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 23 मार्च, 2020 के आधार पर होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार इसमें छूट मिलेगी। 

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही, उन्हें हिंदी भाषा की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड या संस्थान से दो महीने का बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।

वेतन
चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 14,500 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन मेरिट के आधार पर होगा। जिन उम्मीदवारों ने पहली बार में 10वीं परीक्षा पास की है, उन्हें वरीयता दी जाएगी। 
  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'