लीगल एडवाइजर के पदों के लिए वैकेंसी, जानें डिटेल्स

कर्नाटक लोकसेवा आयोग  (KPSC) ने लीगल एडवाइजर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके बारे में आयोग की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ली जा सकती है।

करियर डेस्क।  कर्नाटक लोकसेवा आयोग (KPSC) ने लीगल एडवाइजर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके बारे में आयोग की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ली जा सकती है। जिन्होंने लॉ में डिग्री ले रखी है और इस फील्ड में काम करना चाहते हैं, उनके लिए सरकारी नौकरी पाने का यह बेहतरीन मौका है। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इसलिए कैंडिडेट्स बिना देर किए अप्लाई कर दें। इससे पहले इससे संबंधित नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट kpsc.kar.nic.in पर जा कर ठीक से पढ़ लें। एप्लिकेशन भी ऑनलाइन ही स्वीकार किए जा रहे हैं। 

एप्लिकेशन स्वीकार करने की प्रक्रिया 26 जनवरी तक चलेगी। अभी एप्लिकेशन देने का पर्याप्त समय है। यहां इस बात को ध्यान में रखना जरूरी होगा कि आप फॉर्म ठीक से भरें। फॉर्म भरने में किसी तरह की गलती होने पर उसे अस्वीकार कर दिया जाएगा। 

Latest Videos

अप्लाई करने के लिए आयोग की वेबसाइट  kpsc.kar.nic.in पर जाएं। वहां करियर टैब पर क्लिक कर एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें। उसे भरने के बाद सारे डॉक्युमेंट्स भी जोड़ दें। फिर फीस भर दें। इसके बाद समय से आगे की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी आपके पास आएगी।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने