सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। भारतीय रेलवे ने 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए हजारों की संख्या में अप्रेंटिस के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।
करियर डेस्क। सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। भारतीय रेलवे ने 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए हजारों की संख्या में अप्रेंटिस के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। बता दें कि भारतीय रेलवे बोर्ड ने वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3553 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन बहालियों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट यानी प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर होगा।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी, 2020 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 6 फरवरी, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाना होगा।
उम्र सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 15 साल और अधिकतम 24 साल निर्धारित की गई है। सरकारी नियमों के तहत एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में 55 प्रतिशत अंकों के साथ सर्टिफिकेट हासिल होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा।