रेलवे में बड़े पैमाने पर अपरेंटिस की वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Published : Feb 23, 2020, 04:07 PM ISTUpdated : Feb 23, 2020, 04:18 PM IST
रेलवे में बड़े पैमाने पर अपरेंटिस की वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

सार

वेस्ट-सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस के 570 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। 10वीं पास और आईटीआई डिप्लोमाधारी उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

करियर डेस्क। वेस्ट सेंट्रल रेलवे के कार्मिक विभाग ने अपरेंटिस के 570 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। 10वीं पास और आईटीआई डिप्लोमाधारी उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। 10वीं में हासिल अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 मार्च, 2020 से पहले पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
अपरेंटिस के पद पर बहाली के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ आईटीआई से डिप्लोमा का कोर्स किया हुआ होना चाहिए। उम्मीदवार को 10वीं या 12वीं की परीक्षा में 50 फीसदी अंक मिले होने चाहिए। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अंकों की यह सीमा 40 प्रतिशत है। भूतपूर्व सैनिक, सैनिकों के बच्चों और दूसरे आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। 

पदों की संख्या और अन्य डिटेल्स
पदों की कुल संख्या 570 है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च, 2020 है। अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष है। 

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 170 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा, वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

चयन प्रक्रिया
चयन 10वीं में हासिल अंकों के आधार पर होगा। उसी के अनुसार मेरिट लिस्ट बनेगी। अपरेंटिस के पद पर बहाली के लिए न तो कोई लिखित परीक्षा होगी, न ही साक्षात्कार। मेरिट लिस्ट बनने पर उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन व अन्य जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा।  

 

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?