10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए रेलवे में निकली बड़े पैमाने पर वैकेंसी, जानें डिटेल्स

10वीं पास और आईटीआई ट्रेंड कैंडिडेट्स के लिए भरतीय रेलवे में बड़े पैमाने पर ट्रेड अपरेंटिस के पद पर वैकेंसी निकली है।

करियर डेस्क। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 10वीं पास और आईटीआई ट्रेंड कैंडिडेट्स के लिए बड़े पैमाने पर वैकैंसी निकाली है। यह वैकेंसी ट्रेड अपरेंटिस के पदों के लिए है। बता दें कि कुल 2792 ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर बहाली की जानी है। ये बहालियां ईस्टर्न रेलवे के तहत होंगी। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://ER.gov.in/ पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 13 मार्च है। 

कब से करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 14 फरवरी, 2020 से होगी। ऑनलाइन आवेदन 13 मार्च की शाम तक किया जा सकता है। इसके लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 13 मार्च ही है। अभी इसके लिए परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। 

Latest Videos

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए मात्र है। एससी, एसटी और शारीरिक रूप से अक्षम और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क ऑनलाइन जमा कराना होगा।

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

उम्र सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 13 मार्च, 2020 के आधार पर होगी। 

कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार पहले नोटिफिकेशन ठीक से पढ़ कर उसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरें। सबसे पहले सारे जरूरी दस्तावेज जैसे योग्यता प्रमाण पत्र, आईडी प्रूफ हस्ताक्षर सहित फोटो को स्कैन कर लें और उसे फॉर्म के साथ अपलोड कर दें। इसके बाद ऑनलाइन शुल्क भी जमा कर दें। वे चाहें तो एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी