10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए रेलवे में निकली बड़े पैमाने पर वैकेंसी, जानें डिटेल्स

Published : Jan 30, 2020, 03:01 PM ISTUpdated : Jan 30, 2020, 03:04 PM IST
10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए रेलवे में निकली बड़े पैमाने पर वैकेंसी, जानें डिटेल्स

सार

10वीं पास और आईटीआई ट्रेंड कैंडिडेट्स के लिए भरतीय रेलवे में बड़े पैमाने पर ट्रेड अपरेंटिस के पद पर वैकेंसी निकली है।

करियर डेस्क। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 10वीं पास और आईटीआई ट्रेंड कैंडिडेट्स के लिए बड़े पैमाने पर वैकैंसी निकाली है। यह वैकेंसी ट्रेड अपरेंटिस के पदों के लिए है। बता दें कि कुल 2792 ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर बहाली की जानी है। ये बहालियां ईस्टर्न रेलवे के तहत होंगी। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://ER.gov.in/ पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 13 मार्च है। 

कब से करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 14 फरवरी, 2020 से होगी। ऑनलाइन आवेदन 13 मार्च की शाम तक किया जा सकता है। इसके लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 13 मार्च ही है। अभी इसके लिए परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। 

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए मात्र है। एससी, एसटी और शारीरिक रूप से अक्षम और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क ऑनलाइन जमा कराना होगा।

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

उम्र सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 13 मार्च, 2020 के आधार पर होगी। 

कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार पहले नोटिफिकेशन ठीक से पढ़ कर उसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरें। सबसे पहले सारे जरूरी दस्तावेज जैसे योग्यता प्रमाण पत्र, आईडी प्रूफ हस्ताक्षर सहित फोटो को स्कैन कर लें और उसे फॉर्म के साथ अपलोड कर दें। इसके बाद ऑनलाइन शुल्क भी जमा कर दें। वे चाहें तो एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

ICAI CA जनवरी 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, देखें ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
UP Lekhpal Recruitment 2025: 7994 वैकेंसी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी और कौन कर सकता है आवेदन