WB HS Result 2022 Toppers List: अदीशा देब शर्मा ने 12वीं में किया टॉप, इस बार लड़कों ने मारी बाजी

पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। 12वीं की परीक्षा में कूच बिहार की अदीशा देब शर्मा ने टॉप किया है। बता दें कि इस बार लड़कियों के तुलना में लड़कों ने बाजी मारी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2022 7:12 AM IST

WB HS Result 2022 Toppers List: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। 12वीं की परीक्षा में कूच बिहार की अदीशा देब शर्मा ने टॉप किया है। अदीशा ने 500 में से 498 अंक हासिल किए। इस तरह उन्होंने इस परीक्षा में 99.6% का स्कोर किया। बता दें कि अदीशा देब शर्मा दिनहटा सोनी देवी जैन हाईस्कूल की स्टूडेंट हैं। 

दूसरे नंबर पर रहे सयानदीन सामंता : 
अदीशा देब शर्मा के बाद सेकेंड पोजिशन पर पश्चिम मिदनापुर जिले के स्टूडेंट सयानदीप सामंता रहे। सयानदीन ने 500 में से कुल 497 अंक हासिल किए। इस तरह उनका परसेंट 99.4 रहा। 

Latest Videos

थर्ड पोजिशन में 4 लोग : 
12वीं क्लास के रिजल्ट में थर्ड पोजिशन में 4 लोग हैं। इनके नाम रोहिन सेन, सोहम दास, अभीक दास और परिचय परी हैं। वहीं चौथ नंबर पर 8 स्टूडेंट हैं। 11 स्टूडेंट पांचवी पोजिशन पर हैं, जबकि 32 स्टूडेंट छठी पोजिशन पर एक साथ आए हैं। सातवीं पोजिशन पर 37 स्टूडेंट शामिल हैं। इस तरह कुल टॉप-10 की पोजिशन में 272 स्टूडेंट शामिल हैं। 

टॉप-10 में इस बार लड़कों ने मारी बाजी : 
टॉप-10 स्टूडेंट्स की बात करें तो इस बार लड़कों ने बाजी मारी है। कुल 272 स्टूडेंट में से 144 लड़के, जबकि 128 लड़कियां हैं। इस साल 12वीं का रिजल्ट 88% रहा है। इस साल 90.19 लड़के पास हुए, जबकि लड़कियों का पास होने का प्रतिशत 86.9 है। पिछले साल 12वीं में कुल 97.6 स्टूडेंट पास हुए थे। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट : 
स्टेप 1- सबसे पहले छात्र पश्चिम बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in या wbchse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2 - इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर WB Board HS रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 - इस लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन विंडो में जरूरी जानकारी जैसे रोल नंबर भरें। 
स्टेप 4 - इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- सबमिट करने के बाद WBCHSE HS का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6- अब 12 वीं के रिजल्ट का एक प्रिंटआउट लें और इसे अपने रेफरेंस के लिए संभालकर रख लें। 

ये भी देखें : 
WB HS Result 2022: पश्चिम बंगाल बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित, इन स्टेप्स को फॉलो कर देखें परिणाम

MBOSE Result 2022 LIVE : मेघालय बोर्ड का 10वीं और 12वीं का आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें मार्क्स

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict