Kareena Kapoor के लिए आमिर खान ने खरीदी इतनी महंगी साड़ी, दुकानदार को चुकाई 4 गुना कीमत

Published : Jan 21, 2022, 09:43 AM ISTUpdated : Jan 21, 2022, 09:45 AM IST
Kareena Kapoor के लिए आमिर खान ने खरीदी इतनी महंगी साड़ी, दुकानदार को चुकाई 4 गुना कीमत

सार

आमिर खान (Aamir Khan) जल्द ही करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसी बीच आमिर और करीना का एक थ्रोबैक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें  आमिर खान अपनी को-स्टार करीना कपूर के लिए मध्य प्रदेश की मशहूर चंदेरी साड़ी खरीदते दिख रहे हैं। 

मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) जल्द ही करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसी बीच आमिर और करीना का एक थ्रोबैक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें  आमिर खान अपनी को-स्टार करीना कपूर के लिए मध्य प्रदेश की मशहूर चंदेरी साड़ी खरीदते दिख रहे हैं। बता दें कि ये वीडियो उस वक्त का है, जब आमिर और करीना कपूर फिल्म '3 इडियट्स' की शूटिंग कर रहे थे। 

करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में आमिर खान अपनी को-स्टार करीना कपूर के लिए हैंडलूम वर्कर से साड़ी खरीदते दिख रहे हैं। आमिर खान कहते हैं- क्या मैं ये साड़ी खरीद सकता हूं। इस पर हैंडलूम वर्कर कहता है- हां बिल्कुल खरीद सकते हैं। इसके बाद आमिर खान कहते हैं- तो ये साड़ी मैं खरीदूंगा करीना जी के लिए और ये गिफ्ट होगा मेरी तरफ से आपके लिए। फिर आमिर खान कहते हैं- लेकिन मैं इस साड़ी के लिए आपको साढ़े 6 हजार नहीं बल्कि 25 हजार रुपए दूंगा। वो इसलिए, क्योंकि वो आपकी मार्केट प्राइस है।

वीडियो में आमिर खान जिस साड़ी की खूबसूरती पर फिदा नजर आ रहे हैं, उसको बनाने में करीब 15 दिन का समय लगा था। ये बात खुद दुकानदार आमिर खान से कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस साड़ी को करीना कपूर अपने ऊपर ट्राइ करके भी देखती हैं, जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रही थी। बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर लाल सिंह चड्ढा से पहले तलाश और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। 

ऐसी है लाल सिंह चड्ढा की कहानी  :
ये फिल्म मानसिक रूप से परेशानी झेल रहे एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो कई ऐतिहासिक घटनाक्रमों का गवाह बनता है। इस फिल्म में देश में लगे आपातकाल, 1984 दंगे, ऑपरेशन ब्लू स्टार, 1983 वर्ल्ड कप की जीत समेत, राम मंदिर आंदोलन और भी कई सारे घटनाक्रम देखने को मिलेंगे, जिन्होंने देश की दिशा और दशा बदल दी। लाल सिंह चड्ढा के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है। वो रिकॉर्ड ये है कि ये फिल्म 100 से अधिक स्थानों पर फिल्माई गई है। इसके साथ ही 200 दिन इस मूवी की शूटिंग चली हैं। ये आमिर खान की फिल्म लगान के बाद शूट की गई सबसे लंबी फिल्म भी है। 

ये भी पढ़ें : 
Sushant Rajput Birthday:4 बहनों के बाद बड़ी मन्नतों से हुए थे सुशांत, बचपन में ही सिर से उठ गया था मां का साया

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: सुशांत सिंह की बैटिंग देखकर हैरान रह गए थे सचिन तेंदुलकर,दी थी ये सलाह

Urfi Javed ने साड़ी पहन मुंबई की सड़कों पर बिखेरा अदाओं का जलवा, कटे ब्लाउज पर लोगों की निगाह जा टिकी

Remo D'Souza के साले जैसन वाटकिंस मां के जाने का गम नहीं कर पा रहे थे बर्दाश्त,डिप्रेशन में लेने लगे थे ड्रग्स

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम