पहले सिनेमाघर फिर OTT पर रिलीज होगी ऐश्वर्या राय की ये फिल्म, अमेजन प्राइम इतने करोड़ में खरीदा

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेलवन जिसका लंबे समय से फैन्स रिलीज का इंतजार कर रहे है वो 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं खबर है कि थिएटर के बाद इसे ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा।

मुंबई. बॉलीवुड में इन दिनों एक के बाद एक नई फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ रही है। वहीं, कुछ फिल्में ओटीटी पर रिलीज की जा रही है। इसी बीच खबर है कि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) सिनेमाघरों के साथ ही ओटीटी फ्लेटफॉर्म अमेजन पर रिलीज की जाएगी। खबर है कि इसके लिए अमेजन प्राइम ने फिल्म के राइट्स 125 करोड़ रुपए में खरीदे है। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय की इस फिल्म का इंतजार काफी लंबे समय से फैन्स कर रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक तमिल हिस्टोरिकल फिल्म है जिसे पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा उसके बाद अमेजन पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) है।


30 सितंबर को होगी सिनेमाघरों में रिलीज
 ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आई है। उनकी आखिर फिल्म 2018 में आई थी फन्ने खां। अनिल कपूर और राज कुमार राव के साथ वाली ऐश की फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन अब फैन्स उन्हें जल्दी ही बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी फिल्म पोन्नियिन सेलवन 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में एक साथ रिलीज किया जाएगा। थिएटर्स में रिलीज होने के बाद इस फिल्म ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की स्ट्रीमिंग के राइट्स अमेजन प्राइम ने करीब 125 करोड़ रुपए में खरीदे है। 

Latest Videos


पहली बार डबर रोल में ऐश्वर्या राय
आपको बता दें कि डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन में ऐश्वर्या राय बच्चन पहली बार डबल रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट है और ज्यादातर स्टार्स साउथ के है। फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा मोहन बाबी, तृषा कृष्णन, विक्रम, कीर्थी, प्रभु, ऐश्वर्या लक्ष्मी सहित कई स्टार्स हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म 2 पार्ट में रिलीज की जाएगी। पहला पार्ट तो इसी साल सितंबर में रिलीज किया जाएगा, लेकिन दूसरे पार्ट कब आएगा अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या राय ने इस फिल्म का पोस्ट और मूवी से जुड़ी कुछ जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी। आपको जानकर हैरानी होगी इस फिल्म करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। इस फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग हैदराबाद के रामूजी फिल्म सिटी में की गई है। 

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: जिस पत्नी को भोजपुरी स्टार पवन सिंह दे रहे तलाक वो है बेहद खूबसूरत, दबंग घराने से है ताल्लुक

लड़खड़ाते कदम और मम्मी करीना कपूर की उंगली थामे पहली बार नजर आया जेह का ये अंदाज, दिखा ऐसा स्वैग

गली बॉय से बॉलीवुड पर छा जाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी हैं करोड़ों के मालिक, जानें इनका नेट वर्थ

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी