23 साल बाद फिर ऐश्वर्या राय निभा रही नंदिनी का किरदार, इस फिल्म में भी दिखा था इसी नाम का कैरेक्टर

Published : Jul 06, 2022, 03:55 PM IST
23 साल बाद फिर ऐश्वर्या राय निभा रही नंदिनी का किरदार, इस फिल्म में भी दिखा था इसी नाम का कैरेक्टर

सार

भारी भरकम बजट के साथ बनाई गई फिल्म  पोन्नियन सेल्वन से स्टार्स के लुक हर दिन शेयर किए जा रहे है। कुछ देर पहले ऐश्वर्या राय का रानी नंदिनी का लुक शेयर किया गया। बता दें कि 23 साल पहले भी उन्होंने इसी नाम का किरदार निभाया था।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की मेगा बजट फिल्म  पोन्नियन सेल्वन (Ponniyin Selvan) से स्टार्स के लुक एक के बाद एक शेयर किए जा रहे है। बुधवार को ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का लुक रिवील किया गया। सामने आए फोटो में ऐश्वर्या राय रानी नंदिनी के लुक में नजर आ रही है। आपको बता दें कि यह दूसरी बार जब ऐश्वर्या राय नंदिनी नाम किरदार निभाएंगी। उन्होंने 23 पहले आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam) में इस नाम का कैरेक्टर प्ले किया था। हालांकि, तब के और अब के लुक में काफी अंतर है। सोशल मीडिया पर फैन्स फिर से हम दिल दे चुके सनम की नंदिनी को याद कर रहे है और उनके दोनों कैरेक्टर की तुलना कर रहे हैं, हालांकि, ज्यादातर ने उन्हें टाइमलेस ब्यूटी ही कहा।

 


ब्लॉकबस्टर रही थी हम दिल दे चुके सनम
आपको बता दें कि 1999 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी।16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में करीब 52 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ सलमान खान और अजय देवगन लीड रोल में थे। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या-सलमान करीब आए थे। हालांकि, उनकी लव स्टोरी 2-3 साल में खत्म हो गई। वहीं, बात ऐश्वर्या राय की पोन्नियन सेल्वन की करें तो इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए है। इसे देश की तीसरी सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म कहा जा रहा है। मणि रत्नम की यह फिल्म मल्टी स्टारर है। इसमें साउथ फिल्मों के कई सुपरस्टार्स स्क्रीन पर नजर आएंगे। फिल्म 30 सितंबर को तमिल, हिंदी, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी।

 


ऐसा रानी नंदिनी का लुक
फिल्म पोन्नियन सेल्वन से सामने आए ऐश्वर्या राय का लुक काफी इम्प्रेसिव लग रहा है। वे रानी नंदिनी के किरदार में काफी जच रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी कर रखी है। मांग टीका, बड़ा सा नेकलेस, माथे पर बिंदी और खुले बालों में वे काफी खूबसूरत दिख रही है। उन्होंने ऑरेंज रंग की साड़ी कैरी कर रखी है। बता दें कि इस फिल्म ऐश्वर्या राय मां और बेटी दोनों का किरदार निभा रही है। ऐश्वर्या राय अपने करियर में पहली बार डबल रोल निभा रही है। बात फिल्म की कहानी की करें तो यह चोल राजवंश की कहानी पर बेस्ड है। साउथ के राइटर कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पोन्नियन सेल्वन पर यह फिल्म बनी है। इसकी कहानी 10वीं सदी के दौरान की है। फिल्म में साम्राज्य के लिए संघर्ष और जोड़-तोड़ को दिखाया जाएगा। 

 

और पढ़ें...

PS-1 के नए पोस्टर में साउथ स्टार का दिखा जबरदस्त लुक, जानें कौन सा किरदार निभा रहे फिल्म में

PS-I Teaser: चोल राजवंश की कहानी लेकर आ रहे हैं मणिरत्नम, जानिए कमबैक फिल्म में किस रोल में नजर आएंगी ऐश्वर्या

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?