Akshay Kumar-Katrina Kaif सहित इन सेलेब्स ने शेयर किया Nirbhaya Squad वीडियो, देखें पुलिस का कारनामा

अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ सहित कुछ और बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो निर्भया स्क्वॉड का है। वीडियो में दिखाया है कि अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस और अलर्ट हो गई है। 

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar)-कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सहित कुछ और बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो निर्भया स्क्वॉड (Nirbhaya Squad) का है। वीडियो में दिखाया गया  कि अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और अलर्ट हो गई है। इसी के साथ ही मुंबई पुलिस ने निर्भया स्क्वॉड की शुरुआत भी कर दी है। वीडियो में अलग-अलग उम्र की महिलाएं मुंबई की सड़कों पर अपने-अपने कामों से निकलती दिखाई देती हैं, जहां उनका पीछा कुछ मंचले करते लगते हैं। वहीं, महिलाएं अपने-अपने फोन से 103 नंबर डायल करती हैं और पीसीआर उसी वक्त उसी जगह महिलाओं के पीछे आ खड़ी होती है, फिर मंचलों को मुंबई पुलिस सबक सिखाती है। बता दें कि वीडियो के बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज है।


103 नंबर हेल्पलाइन महिलाओं के लिए
कैटरीना कैफ ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- निर्भया स्क्वॉड मुंबई सिटी में महिलाओं की सेवा में तत्पर है, उन्हीं के लिए बना है। 103 नंबर हेल्पलाइन महिलाओं के लिए खोली गई हैं। किसी भी मुसीबत में इस हेल्पलाइन को महिलाएं यूज करें। अपने स्पीड डायल में 103 नंबर को हमेशा के लिए जोड़ दें। अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर लिखा- निर्भया स्क्वॉड की एक बेहतरीन पहल, महिला सुरक्षा के लिए @mumbaipolice और @cpmumbaipolice। आपात स्थिति में या किसी महिला संबंधी अपराध की सूचना देने के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर 103 डायल करें।

Latest Videos


इन्होंने भी शेयर किया वीडियो
कैटरीना कैफ -अक्षय कुमार के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी मुंबई पुलिस की इस पहल की सराहना की है। शाहिद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- मुंबई पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए और क्राइम रेट को बढ़ने से रोकने के लिए ये जरूरी कदम उठाया है। वहीं सारा अली खान ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पोस्ट के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ये संदेश भिजवाने की कोशिश की। विक्की कौशल ने भी मुंबई पुलिस के निर्भया स्क्वॉड वाले वीडियो को शेयर किया और अपील की कि महिलाएं अपने फोन के स्पीड डायल में 103 नंबर को हमेशा सेव करके रखें।

 

ये भी पढ़ें
भीड़ में फंसे Salman Khan का उखड़ गया मूड, बमुश्किल पहुंच पाए अपनी गाड़ी तक, देखने लायक था चेहरा

Kareena Kapoor की दोस्त पर आ गया था Yuvraj Singh का दिल, जब एक्ट्रेस ने नहीं दिया भाव तो युवी ने उठाया ये कदम

Ravi Teja Birthday: विवादों से है इस साउथ सुपरस्टार का पुराना नाता, एक फिल्म के चार्ज करता है इतना

Republic Day 2022 : इस एक्टर ने पाकिस्तान में घुसकर बताई थी उसकी औकात, सबके सामने भड़कते हुए कही थी ये बात

Republic Day 2022: Amitabh Bachchan से लेकर Ajay Devgn और Kangana Ranaut सहित अन्य सेलेब्स ने दी बधाई

एक फोन कॉल ने फेर दिया था Akshay Kumar सारी उम्मीदों पर पानी, झटका लगते ही चूर-चूर हो गए थे सारे सपने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य