
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshya Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की शादी को 21 साल हो चुके हैं। कपल ने 17 जनवरी, 2001 को सात फेरे लिए थे। वेडिंग एनिवर्सरी पर अक्षय कुमार पत्नी और बच्चों के साथ राजस्थान में छुट्टियां मना रहे हैं। अक्षय कुमार फैमिली के साथ इन दिनों रणथंभौर नेशनल पार्क पहुंचे हैं, जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के साथ गाय को चारा खिलाते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- मिट्टी की ख़ुशबू, गाय को चारा देना, पेड़ों की ठंडी हवाएं…एक अलग ही खुशी है अपने बच्चे को यह सब महसूस करवाने में। अब बस कल उसे जंगल में टाइगर भी दिख जाए तो सोने पे सुहागा! बता दें कि अक्षय कुमार को जानवरों से बेहद लगाव है। इससे पहले उन्होंने अपने डॉगी के साथ कई वीडियो शेयर किए हैं।
बेटी नितारा के साथ वीडियो शेयर करते हैं अक्षय :
बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार और उनकी बेटी नितारा का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में नितारा पापा अक्षय कुमार की शेविंग करती नजर आई थीं। वीडियो में अक्षय मजे से बेटी से अपने चेहरे पर शेविंग क्रीम लगवाते दिखे थे।। दरअसल, नितारा को पापा की सफेद दाढ़ी पसंद नहीं आई तो वे उनकी शेविंग करने लगी।अक्षय कुमार की बेटी नितारा घर में जितना उधम मचाती है उतना ही वे घर से बाहर जाने में घबराती है। अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया था- नितारा को जब भी बाहर डिनर या लंच पर चलने के कहा जाता है तो वो मना कर देती है। इसकी वजह अक्षय ने बताई कि नितारा मीडिया फोटोग्राफर्स से घबराती है।
इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय कुमार :
वर्क फ्रंट की बात करे तो अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म 'अतरंगी रे' में एक जादूगर का रोल निभाते नजर आए थे। अक्षय कुमार जल्द ही एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ बच्चन पांडे में नजर आएंगे। इसके अलावा वो पृथ्वीराज, राम सेतु, रक्षाबंधन जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें :
Javed Akhtar Birthday: आखिर क्यों टूटी थी Salman Khan के पापा संग जोड़ी, साथ लिखी थी 23 हिट फिल्में
21 साल पहले Akshay Kumar से इस शर्त पर शादी को तैयार हुई थीं Twinkle Khanna, क्या जानते हैं आप
Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत
Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।