
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुछ दिनों पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) की रिलीज डेट का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि वो 18 मार्च को अपनी फिल्म बच्चन पांडेय लेकर आ रहे हैं। बता दें कि बच्चन पांडेय इस साल होली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले अब दर्शकों को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इससे पहले बच्चन पांडेय के दो पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। एक पोस्टर में अक्षय कुमार माथे पर साफा, बिना बटन वाली शर्ट, गले में तीन मोटी चेन और बैकपैक में राइफल के साथ नजर आए थे। वहीं दूसरे पोस्टर में अक्षय को हथियारों से भरे ट्रैक्टर के ऊपर बैठे देखा गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चन पांडे का ट्रेलर 9 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने एक मीडिया पोर्टल को दी गई जानकारी में बताया कि बच्चन पांडे की टीम ने अक्षय कुमार के फैंस को 9 फरवरी को सरप्राइज देने का प्लान बनाया है। मेकर्स चाहते हैं कि बच्चन पांडे की रिलीज डेट से महीना भर पहले ट्रेलर को रिलीज कर दिया जाए। बता दें कि बच्चन पांडे में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, कृति सेनन (Kriti Sanon), अरशद वारसी, स्नेहल डाबी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यु सिंह जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। बच्चन पांडे का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं।
अक्षय कुमार को टक्कर देंगे रणबीर कपूर :
18 मार्च 2022 को ही रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज होगी। यशराज बैनर की इस फिल्म में संजय दत्त और वाणी कपूर भी काम कर रहे हैं। ऐसे में रणबीर कपूर और अक्षय कुमार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग करीब पूरी हो चुकी हैं। इस समय मेकर्स फिल्म के पैचवर्क पर काम कर रहे हैं।
बॉलीवुड के सबसे बिजी स्टार अक्षय कुमार :
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस वक्त इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार हैं। उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा अक्षय रक्षाबंधन, सिंड्रैला, पृथ्वीराज, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2 में भी नजर आने वाले हैं। इनमें से कुछ फिल्में 2022 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें :
Mouni Roy Suraj Nambiar Wedding: शादी के बाद दुल्हनिया को बांहों में लेकर दूल्हे ने सबके सामने किया Kiss
Shruti Haasan Birthday: जब ब्वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप के बाद बिखर गई थी जिदंगी, लग गई थी गंदी लत
Ram Lakhan @ 33: अब ऐसे दिखने लगे फिल्म के स्टार्स, किसी के पास नहीं है काम की कमी तो कोई है गुमनाम
Shruti Haasan Birthday: 6 साल की उम्र में श्रुति बन गई थी गायिका, स्कूल में रखा था नकली नाम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।