
मुंबई. आलिया भट्ट (Alia bhatt) के पास अभी ढेरों प्रोजेक्ट हैं। वो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी कहानी फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन (Heart of Stone) की शूटिंग भी कर रही हैं। एक्टिंग की दुनिया में जलवा बिखेरने के बाद रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) की पत्नी आलिया अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। वो बहुत जल्द अपने प्रोडक्शन हाउस में बने'डार्लिंग्स' (Darlings) में नजर आएंगी। इसे लेकर उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है।
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में आलिया किसी से फोन पर बात करती नजर आती हैं। तभी उनसे कोई सवाल करता है कि डार्लिंग मूवी नेटफिलिक्स पर आ रही है जिस पर आलिया फोन पर बोलती हैं हलो-हलो आवाज नहीं आ रही हैं नेटवर्क में प्रॉब्लम है। वो मूवी को लेकर किए गये सवाल पर गोलमोल जवाब देती है। इसके बाद फिल्म के बाकी सदस्यों से भी फिल्म को लेकर सवाल किया जाता है। जिस पर सब चुप रहते हैं। इग्नोर करते नजर आते हैं। अंत में आलिया जाते-जाते बोलती हैं सी यू सून।
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और हाउस इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म
'डार्लिंग'मूवी को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और आलिया के प्रोडक्शन हाउस इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन मिलकर बना रही है। इस मूवी में आलिया के साथ शेफाली शाह, रोशन मैथ्यू, विजय वर्मा अहम भूमिका में नजर आएंगे।मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यानी एक्ट्रेस ओटीटी पर बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रही हैं।
मां-बेटी की कहानी है मूवी
डार्लिंग फिल्म एक डार्क कॉमेडी मूवी होगी। जो एक मां-बेटी पर आधारित होगी। मां-बेटी मुंबई की भीड़ में कैसे अपनी जगह खोजते हैं और तमाम कठिनाइयों से लड़ते हुए प्यार और हिम्मत से अपनी पहचान कायम करते हैं। मूवी को जसमीत के रीन, विजय मौर्य और परवेज शेख ने लिखा है। मूवी में गुलजार के गीत होंगे जिसे विशाल भारद्वाज कंपोज करने वाले हैं।
और पढ़ें:
Aarya Babbar ने मिनीषा लांबा से मांगी थी माफी, फैलाई थी एक्ट्रेस के खिलाफ ये झूठी अफवाह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।