तो Rajeeniti का सीक्वल बनाने जा रहे प्रकाश झा, जानें कैसी होगी स्टारकास्ट और कब शुरू होगी शूटिंग

Published : May 24, 2022, 01:11 PM ISTUpdated : May 24, 2022, 05:09 PM IST
तो Rajeeniti का सीक्वल बनाने जा रहे प्रकाश झा, जानें कैसी होगी स्टारकास्ट और कब शुरू होगी शूटिंग

सार

सामने आ रही खबरों की मानें तो डायरेक्टर प्रकाश झा 2010 में आई अपनी फिल्म राजनीति का सीक्वल बनाने जा रहे है। 

मुंबई. डायरेक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) इन दिनों अपनी वेब सीरीज आश्रम 3 (Ashram 3) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। बॉबी देओल (Bobby Deol) वाली उनकी ये वेब सीरीज इसी साल 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने जा रही है। बता दें कि आश्रम के पिछले दोनों सीजन को जनता का खूब प्यार मिला। तीसरे सीजन में बाबा निराला की काली करतूतों के बारे में दिखाया जाएगा। बता दें कि इस बार ईशा गुप्ता (Esha Gupta) वेब सीरीज में अपनी अदाएं दिखाती नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि उन्होंने आश्रम 3 में बॉबी देओल के साथ जमकर इंटीमेट सीन्स दिए है। इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है और वो यह है कि प्रकाश झा ने अपनी फिल्म राजनीति (Rajeeniti Sequel) का सीक्वल बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने खुद इस बात को एक इंटरव्यू के दौरान कन्फर्म किया। 


तैयार है राजनीति की स्क्रिप्ट
हाल ही में प्रकाश झा ने बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए अपने आगे के प्लान्स के बारे में खुलासा किया। उन्होंने ऐसी कई फिल्मों बनाई ही, जिनके सीक्वल की डिमांड लंबे समय से की जा रही है। और इन्हीं में से एक फिल्म है राजनीति। ये फिल्म 2010 में आई थी और इसने बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी। अब खबर है कि इसका सीक्वल बन रहा है। झा ने बताया- मुझे नए सब्जेक्ट पर काम करना पसंद है। और राजनीति भी इसी का एक हिस्सा है। राजनीति में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है और मैं भी कुछ नए सब्जेक्ट पर काम कर रहा हूं। उनकी बातों से ये बात सामने आई है कि वे राजनीति में हो रहे है बदलाव को फिल्म के जरिए पेश करने की प्लानिंग कर रहे है। हालांकि, उन्होंने अभी इस बात खुलासा नहीं किया है कि फिल्म की स्टारकास्ट क्या होगी और इसकी शूटिंग में वे कब शुरू करेंगे। बता दें कि 2010 में आई फिल्म में रणबीर कपूर, अजय देवगन, कैटरीना कैफ, अर्जुन रामपाल, नाना पाटेकर, मनोज बायपेजी लीड रोल में थे। 


भोपाल में हुई थी फिल्म राजनीति की शूटिंग
आपको बता दें कि 2010 में आई फिल्म राजनीति की शूटिंग प्रकाश झा ने भोपाल में की थी। इस फिल्म को भोपाल और उसके  आसपास की डिफरेंट लोकेशंस पर शूट किया गया था। इस फिल्म में उन्होंने शहर के कई कलाकारों को भी काम करने का मौका दिया था। राजनीति के अलावा झा ने आरक्षण, जयगंगा जल, चक्रव्यूह, सत्याग्रह जैसी फिल्मों की शूटिंग भी भोपाल में ही की थी। हालांकि, राजनीति के अलावा कोई भी फिल्म बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। 

 

ये भी पढ़ें
आंख मारकर दीपिका पादुकोण ने उड़ा डाले सबके होश, काली बैकलेस ड्रेस में दिखाया किलर लुक, PHOTOS

अब तक के सबसे बोल्ड लुक में अजय देवगन की बेटी, डीप नेक ड्रेस में न्यासा को देख अटकी नजरें, PHOTOS

Aashram 3 New Trailer: इंटीमेट सीन्स के साथ बाबा निराला की काली करतूतों का दिखाया खौफनाक चेहरा

PHOTOS: ये है टाइगर श्रॉफ की सेक्सी बहन, बोल्डनेस ऐसी कि फटी रह जाए आंखें, खेल चुकी है इनके दिलों से

तारक मेहता की बबीता जी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, सेक्सी लुक देख हाथ से फिसला सभी का दिल, PHOTOS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!