प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी आलिया भट्ट, पति ने यूं लगाया गले

Published : Jul 10, 2022, 06:44 AM ISTUpdated : Jul 10, 2022, 07:05 AM IST
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी आलिया भट्ट, पति ने यूं लगाया गले

सार

आलिया भट्ट बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई। प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद वे पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई। उन्हें एयरपोर्ट पर लेने पति रणबीर कपूर पहुंचे थे। बता दें कि वे हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग पूरी कर घर लौटी है।

एंटरटनमेंट डेस्क. बीती रात अपनी हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन (Heart Of Stone) की शूटिंग पूरी कर लंदन से मुंबई लौटी आलिया भट्ट (Alia Bhatt)। प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद यह पहला मौका था जब आलिया नजर आई। देर रात मुंबई पहुंची आलिया एयरपोर्ट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई। इस दौरान पत्नी को रिसीव करने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एयरपोर्ट पहुंचे थे। दोनों ने एक-दूसरे को कसकर गले लगाया, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि आलिया काले-सफेद कपड़ों में नजर आ रही है। उनके बाल खुले है और वो फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ जोड़ रही है। जैसे ही वो अपनी कार में पहुंचती है, पति को देखते ही गले लगा लेती है। 


आलिया भट्ट पूरी की हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग
आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा तब की थी जब वे लंदन में हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग कर रही थी। उनके प्रेग्नेंट होने खबर की तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गई थी। कईयों ने तो यह कहा था कि वे शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी और कुछ ने कहा था कि इतनी भी क्या जल्दी थी। बता दें के वे अपनी पहली हॉलीवुड की शूटिंग पूरी कर चुकी है और बीती रात मुंबई लौटी। आलिया ने फिल्म के रेपअप के बाद को-स्टार गैल गैडोट को गले लगाते एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा था- हार्ट ऑफ स्टोन- आपके पास मेरा पूरा दिल है, खूबसूरत @gal_gadot .. मेरे निर्देशक टॉम हार्पर को धन्यवाद … @jamiedornan ने आज आपको मिस किया .. और पूरी टीम के साथ ये पल और अनुभव। मुझे मिले प्यार और देखभाल के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी और मैं आप सभी के लिए फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता, लेकिन अभी के लिए.. मैं घर आ रहा हूं बेबी।


14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे आलिया-रणबीर
आपको बता दें कि इसी साल 14 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधे थे। कपल ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा था। किसी को एन मौके तक भनक नहीं लगने दी थी कि शादी किस दिन है। हालांकि, शादी के बाद कपल मीडिया के सामने आया था और पोज भी दिए थे। बात वर्कफ्रंट की करें तो आलिया, रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ये फिल्म दो भाग रिलीज होगी। वहीं, वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी।
 

ये भी पढ़ें
होश उड़ गए उर्फी जावेद को रिलीविंग ड्रेस में देखकर तो मलाइका अरोड़ा ने कर डाला कन्फ्यूज PHOTOS

बड़े पर्दे पर 19 से ज्यादा बार दिखीं पायल रोहतगी, जिस फिल्म की बनीं हीरोइन, वही हुई फ्लॉप 

कभी बॉयफ्रेंड ने सिर दरवाजे पर मारा तो कभी करना चाहती थीं सुसाइड, पढ़ें पायल रोहतगी की दर्द भरी दास्तान

न सच्चा प्यार मिला न रास आई शादी, 63 साल की उम्र में अकेले जिंदगी गुजार रही संगीता बिजलानी

लगातार फ्लॉप के बाद अब एक्शन मोड में साउथ स्टार प्रभास, जानें किन प्रोजेक्ट पर कर रहे कड़ी मेहनत

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत