शमिता शेट्टी से ब्रेकअप के बाद ट्रोल करने वालों को राकेश बापट ने दी नसीहत, धोखा-डेटिंग पर की बात

Published : Jul 09, 2022, 01:29 PM IST
शमिता शेट्टी से ब्रेकअप के बाद ट्रोल करने वालों को राकेश बापट ने दी नसीहत, धोखा-डेटिंग पर की बात

सार

लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट का ब्रेकअप हो गया। इस ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर राकेश को खूब ट्रोल किया गया। अब जाकर उन्होंने ट्रोल करने वालों की बोलती बंद की। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट से अपनी बात कही।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में एक-दूसरे से मिले शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) के बीच दोस्ती हुई और प्यार। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी दोनों को कई जगह साथ देखा गया। उस दौरान दोनों के बीच केमिस्ट्री भी देखने लायक थी। लेकिन कुछ वक्त पहले ही दोनों के बीच ब्रेकअप को लेकर खबर आई और लाखों फैन्स का दिल टूट गया। शमिता से ब्रेकअप के बाद राकेश को सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। राकेश भी कहा चुप बैठने वाले थे। उन्होंने भी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लोगों को दूसरों की लव लाइफ से दूर रहने की नसीहत दे  डाली। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए धोखा-डेटिंग सहित कई चीजों पर बात की। 


स्टार्स की पर्सनल लाइफ से दूर रहे- राकेश बापट
राकेश बापट ने अपनी पोस्ट के जरिए लोगों को कहा कि उनको स्टार्स की उपलब्धियों और उनके काम में ज्यादा रुचि दिखानी चाहिए न की उनकी पर्सनल लाइफ में इंटरफियर करना चाहिए। राकेश ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन किसको डेट कर रहा है? कौन किसको धोखा दे रहा है? किसने क्या पहना है? किसकी फैमिली बेहतर है या बुरी? कौन किसके लिए स्टैंड ले रहा है? इन सबकी बजाए ये देखना चाहिए कि आप जिस दुनिया में रहते है, उसमें पर्पस और आपका कॉन्ट्रीब्यूशन क्या है? अपने और अपने परिवार के लिए और उन लोगों के लिए क्या है सोचा, जिनकी आप मदद कर सकते हैं। आपके गोल क्या हैं? कैसे सेव और इन्वेस्ट कर सकते हैं? कौन सी स्किल सीख सकते हैं। खुद का एक बेहतर वर्जन कैसे बन सकते हैं? क्या हम अपनी बात बदल सकते हैं? क्या ये मुश्किल है? अगर आप प्यार करते हैं तो इसे आजमाएं मैं और आप इसे पसंद करेंगे।


शमिता शेट्टी ने ऐसे किया था ब्रेकअप प इशारा
आपको बता दें कि शमिता शेट्टी ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक अजीबोगरीब पोस्ट शेयर कर ब्रेकअप की बात कही थी। उन्होंने लिखा था- यहां तक कि सबसे अच्छे रिश्ते भी खत्म हो जाते हैं! उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। बता दें कि शमिता लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब है। उनकी फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्ब्तें से करियर शुरू किया था, लेकिन वे अपनी सफलता को भुनाने में कामयाब नहीं रही। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने फ्लॉप करियर पर बात करते हुए कहा था- मैंने अपने करियर में गलतियां की जो मुझे नहीं करनी चाहिए थी। इसका मुझे आज भी पछतावा होता है। बता दें कि शमिता विवादित शो बिग बॉस की भी रही है, लेकिन वे टॉप पर पहुंचने के बाद भी विनर नहीं बन पाई। 

 

ये भी पढ़ें
न सच्चा प्यार मिला न रास आई शादी, 63 साल की उम्र में अकेले जिंदगी गुजार रही संगीता बिजलानी

लगातार फ्लॉप के बाद अब एक्शन मोड में साउथ स्टार प्रभास, जानें किन प्रोजेक्ट पर कर रहे कड़ी मेहनत

हेमा मालिनी ने ठुकरा दी थी इस एक्टर की मोहब्बत, टूटा दिल तो लिया था एक चौंंकाने वाला फैसला

850 साल पुराने इस मंदिर में शादी करेंगे पायल रोहतगी-संग्राम सिंह, फेरे लेने से पहले की खास पूजा

ये क्या पहन सड़कों पर घूमती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इस हाल में देख लोग हो रहे कन्फ्यूज, PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Bigg Boss Marathi 6 के 12 कन्फर्म कंटेस्टेंट, 3 रह चुके सलमान खान के शो का हिस्सा
Golden Globe Awards में एक-दूसरे में खोए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, देखें Lovey-Dovey Moments