
मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है। हर दिन दोनों की शादी को लेकर कोई न कोई नई बात सामने आ ही जाती है। मीडिया में खबर चल रही थी दोनों 15 से 20 अप्रैल के बीच शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वहीं, हाल ही में खबर आई कि दोनों 17 अप्रैल को शादी कर रहे हैं। अब दोनों की शादी की कौन सी डेट फिक्स हुई है ये तो वक्त ही बताएगा। हालांकि, कपूर परिवार में से अभी तक किसी ने भी इस शादी को कोई जानकारी मीडिया के साथ शेयर नहीं है। इसी बीच आलिया का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने रणबीर की पुरानी रिलेशनशिप को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही।
लंबे समय से हो रहा आलिया-रणबीर की शादी का इंतजार
आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वैसे, तो इनकी शादी 2020 में ही होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया। वहीं, आलिया ने 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर के बारे में खुलकर बात की थी। आलिया ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था- रणबीर कोई मुश्किल किस्म के इंसान नहीं है। वे बहुत ही सुलझे हुए है। बल्कि मैं तो सोचती हूं कि काश मैं भी उनकी ही तरह होती। वे बहुत अच्छे पर्सन है और मुझसे कई बेहतर है। इस दौरान जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- मैं इस सवाल से परेशान हो गई हूं, रोज मुझसे यहीं सवाल पूछा जाता है।
रणबीर कपूर के पास्ट को लेकर कहा था ये
इंटरव्यू के दौरान जब आलिया भट्ट से रणबीर कपूर के पास्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था- इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। और पास्ट तो हर किसी की जिंदगी का एक हिस्सा होता है। और भी कोई कम नहीं हूं। बात आलिया के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में उनकी दो फिल्में गंगूबाई काठियावाड़ी और RRR रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। RRR तो 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। वहीं, आलिया, रणवीर सिंह के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली है।
ये भी पढ़ें
आखिर क्यों पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ करते नहीं थक रहे अभिषेक बच्चन, ये है इसके पीछे छुपा बड़ा राज
तो इस शख्स की वजह से करीब आए थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, फिर ऐसे बढ़ी थी दोनों के बीच नजदीकियां
RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।